नई दिल्ली: रेल यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. अगर आप ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करते हैं तो अब आपको एक महीने में और टिकट बुक करने का मौका मिलेगा। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने एक यूजर आईडी से अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 24 कर दी है।
रेल मंत्रालय की 6 जून की विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार को उसने अपनी वेबसाइट/ऐप पर आधार से लिंक नहीं होने वाले यूजर आईडी से एक महीने में अधिकतम 6 टिकट बुक करने की सीमा बढ़ाकर 12 कर दी। वहीं, आधार लिंक्ड आईडी पर एक महीने में अधिकतम 12 टिकट बुक करने की सीमा को बढ़ाकर 24 टिकट कर दिया गया है।
आधार कैसे लिंक करें – जानिए
सबसे पहले आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक ई-टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in पर जाना होगा।
इसके बाद आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना होगा।
अब होम पेज पर ‘माई अकाउंट सेक्शन’ में जाकर ‘आधार केवाईसी’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आधार लिंक के विकल्प पर क्लिक करें।
आधार लिंक के विकल्प पर क्लिक करने पर आधार कार्ड के साथ पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा।
इस ओटीपी को दर्ज करें और सत्यापन करें।
इसके बाद आपकी केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
आधार से जुड़ी जानकारी देखने के बाद नीचे लिखे ‘Verify’ पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा कि केवाईसी डिटेल्स को सफलतापूर्वक अपडेट कर दिया गया है।