बचपन की तस्वीर को पोर्न बताकर Google ने ब्लॉक कर दिया अकाउंट, HC ने जारी किया नोटिस

0 100

अहमदाबाद: एक शख्स ने गूगल ड्राइव पर अपनी बचपन की तस्वीर पोस्ट की तो गूगल ने पॉर्न बताकर उसके अकाउंट को ही ब्लॉक कर दिया। इसके बाद गुजरात हाई कोर्ट ने राज्य सरकार, केंद्र और गूगल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को नोटिस जारी किया है। 24 वर्षीय इंजीनियर नील शुक्ल ने बताया कि फोटो उस समय की है जब वो महज 2 साल के थे। उनकी दादी उनको नहला रही थी और वो नंगे थे। गूगल के आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस ने इस फोटो को चाइल्ड पोर्न मानकर उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया।

नील ने बताया कि पिछले साल अप्रैल में उन्होंने अपनी तस्वीरें गूगल ड्राइव पर अपलोड की थीं जिसके बाद उनका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया। अकाउंट ब्लॉक होने के चलते ईमेल नहीं खुल रहा है और बिजनेस में नुकसान हो रहा है। शुक्ला ने Google से अपना अकाउंट बहाल करने के लिए संपर्क किया लेकिन गूगल ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद, युवक को हाई कोर्ट में याचिका डालनी पड़ी।

वकील दीपेन देसाई ने मामले कि जल्द सुनवाई की मांग करते हुए बताया कि नील को अभी Google से एक नोटिस मिला है जिसमें कहा गया है कि उनके खाते से जुड़ा डेटा अप्रैल में हटा दिया जाएगा। इससे युवक का सारा डेट डिलीट हो जाएगा। मामले कि सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति वीडी नानावटी ने अधिकारियों और गूगल को नोटिस जारी कर 26 मार्च तक उनका जवाब मांगा है।

इंजीनियर नील ने बताया कि नहाने की फोटो को चाइल्ड पोर्नोग्राफी मानते हुए गूगल ने अकाउंट ब्लॉक कर दिया था, जिसके बाद उसने अपने दूसरे अकाउंट से काम करना चाहा लेकिन जॉइंट वेरिफिकेशन के चलते वो आईडी भी बंद हो गई। कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद इस समस्या का हल नहीं हुआ। फिर गुजरात पुलिस और केंद्र के विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग, जो भारत में ऐसे मामलों के लिए नोडल एजेंसी है, से संपर्क किया। लेकिन शुक्ला ने कहा कि अधिकारी चुप रहे, जिससे उन्हें न्यायिक उपाय खोजने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.