Google Tips And Tricks : पत्नी और गर्लफ्रेंड से कैसे छुपाये अपनी Google सर्च हिस्ट्री ? जानने के लिए नीचे पढ़े।

0 573

Google Tips And Tricks : अगर आपने मोबाइल फोन से Google ऐप में जाकर कुछ सर्च किया, और थोड़ी देर के लिए आपना फोन चार्ज में लगाया या बाहर चले गए। वही अचानक आपकी पत्नी या गर्लफ्रेंड ने Google में जाकर हिस्ट्री देख ली, तो ऐसे में आप कभी-कभार मुश्किल में भी पड़ सकते है। उन्हें आसानी से पता चल सकता है कि आपने कुछ देर पहले क्या देखा था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

एंड्रॉयड मोबाइल चलाने वाले लोगों के लिए Google ने एक नया फीचर लॉन्च किया है। इसके अनुसार, अब एंड्रॉयड यूजर्स पिछले 15 मिनट की सर्च हिस्ट्री को आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

ऐसे फीचर की घोषणा Google ने जुलाई 2021 में की थी। लेकिन उस वक्त ये फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया था। अच्छी बात ये है की एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी अब ये फीचर लॉन्च कर दिया गया है।

गूगल ने क्या कहा…?

हम जल्द ही एंड्रॉयड फोन में Google एप्लिकेशन के लिए इस फीचर को स्टार्ट कर रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि कुछ हफ्तों में ये सभी के मोबाइल में उपलब्ध हो जाएगा।

नए फीचर का इस्तेमाल कैसे कर सकते है ?

इन पांच स्टेप से किया जा सकता है –

1. अपने एंड्राइड मोबाइल पर Google एप्लीकेशन ओपन करें।

2. सबसे ऊपर राइट कॉर्नर में डिस्प्ले पिक्चर में क्लिक करें।

3. सर्च हिस्ट्री के नीचे Delete Last 15 minutes के ऑप्शन में जाएं l

4. मैसेज दिखाई देगा – ” Deleting history. Changes will show in Your account soon”

5. हिस्ट्री डिलीट करने का मन बदल गया है तो मैसेज में कैंसिल का ऑप्शन चुन सकते हैं।

कई ऐसे लोग हैं, जिनके मोबाइल पर अभी ये फीचर दिख नहीं रहा होगा। ऐसे लोग अपने Google एप्लिकेशन को प्लेस्टोर पर जाकर अपडेट कर लें। वही अगर अपडेट करने के बाद भी नया फीचर नहीं आता है तो फिर आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि Google अपने सभी यूजर्स को धीरे-धीरे यह अपडेट दे रहा है।

क्या किसी खास तारीख की सर्च हिस्ट्री डिलीट की जा सकती है?

जी हां, यूजर्स चाहे तो किसी भी तारीख की सर्च हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं। इसके लिए फॉलो करें यह 4 स्टेप-

1. Google एप्लीकेशन के डिस्प्ले पिक्चर पर क्लिक करें। Search history पर जाएं।

2. नीचे की तरफ Delete पर क्लिक करें और Delete custom range में जाए।

3. After और Before में तारीख चुने और जिसे डिलीट करना है उसे सिलेक्ट कर ले।

4. Next पर क्लिक करें डिलीट कर दें ।

क्या सर्च हिस्ट्री अपने आप डिलीट हो सकती है?

बिल्कुल, इसके लिए आप Google एप्लिकेशन की Search history में जाएंगे तो आपको Auto-delete का ऑप्शन दिखाई देगा। वही क्लिक करने के बाद आप Auto-delete activity older than में जाएंगे। जिसमें 3,18 और 36 महीने का ऑप्शन दिखेगा। आप जितने महीने को चुनेंगे, उतने महीने बाद आपकी एक्टिविटी अपने आप डिलीट हो जाएगी।

रिपोर्ट- कोमल कशिश

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.