Sri Lanka Crisis:कर्ज से उबरने के लिए सरकारी एयरलाइंस बिकेगा , आर्थिक सकंट से बचने के लिए नई करेंसी भी छापेगी विक्रमसिंघे सरकार

0 445

Sri Lanka Crisis : आर्थिक संकट से उबरने के लिए श्रीलंका की रानिल विक्रमसिंघे सरकार ने सरकारी एयरलाइन बेचने जा रही है । प्रधानमंत्री की तरफ से इसका ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही सरकार ने नई करेंसी छापने वाली है । फिलहाल, सरकार के पास कर्मचारियों को तनख्वाह देने तक का पैसा दिया है ।

आर्थिक और सियासी मोर्चे पर जूझ रहे श्रीलंका ने दो साल पहले राष्ट्रपति को सत्ता की सारी शक्तियां सौंप दी है । राजपक्षे परिवार ने उसे इतिहास के सबसे बुरे दौर पर ला खड़ा किया है । अब इस गलती को सुधारने की कोशिश चालू हो रही है । लेकिन बहुत सोच-समझकर कदम उठाए जा रहे हैं। अब संविधान में एक बेहद अहम संशोधन भी होने वाला है । इसका सीधा मकसद सत्ता और शक्तियों का सही बांटना । ताकि कोई हुक्मरान मनमर्जी या तानाशाही न कर पाए ।

1-राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंगलवार को संसद में नाकाम हो चुका है ।
2-9 मई को हुई हिंसा के मामले में पोदुजना पार्टी के दो सांसदों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
3-श्रीलंका में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल खत्म , इस वजह से देश में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है ।

ये भी पढ़े – Kane Williamson:सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने छोड़ी टीम

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.