नई दिल्ली: भारत सरकार ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के सम्मान में 21 मई को राजकीय शोक की घोषणा की है. अधिकारियों ने कहा कि पूरे भारत में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा, राजकीय शोक के दौरान मनोरंजन वाला कोई आधिकारिक कार्यक्रम नहीं होगा. गृह मंत्रालय की ओर से सोमवार को कहा गया कि ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में निधन हो गया है. दिवंगत गणमान्य व्यक्तियों के सम्मान में भारत सरकार ने निर्णय लिया है कि 21 मई को पूरे भारत में एक दिन का राजकीय शोक रहेगा.
मंत्रालय ने कहा कि शोक के दिन, पूरे भारत में उन सभी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराया जाता है और उस दिन कोई आधिकारिक मनोरंजक कार्यक्रम नहीं होगा. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलैयान की मृत्यु पर दुख जताते हुए कहा कि भारत इस शोक की घड़ी में ईरान की जनता के साथ खड़ा है.
जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘हेलीकॉप्टर दुर्घटना में ईरान के राष्ट्रपति डॉ इब्राहिम रईसी और विदेश मंत्री एच अमीर-अब्दुल्लैया के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुखी हूं.’ उन्होंने कहा, ‘उनके साथ मेरी कई मुलाकातें याद आ रही हैं. आखिरी बार उनसे जनवरी 2024 में ही मिला था. उनके परिवारों के प्रति हमारी शोक-संवेदनाएं. हम इस दुख की घड़ी में ईरान की जनता के साथ खड़े हैं.’