Private Satellite TV channels : TV चैनलों पर सख्त हुई सरकार यूक्रेन युद्ध, हिंसा और लाउडस्पीकर विवाद के बीच एडवाइजरी की जारी

0 673

Private Satellite TV channels :  रशिया-यूक्रेन कवरेज,जहांगीरपुरी विवाद और लाउडस्पीकर को लेकर डिबेट शो को लेकर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारी नाराजगी जाहिर की है । साथ ही न्यूज चैनलों को एडवाइजरी जारी करके कहा है कि उकसाने वाली, असामाजिक,असंसदीय और उकसाने वाली शब्दो से बचने को कहा है । केंद्र ने कहा कि सख्ती से केबल टेलिविजन नेटवर्क (रेग्युलेशन एक्ट) 1995 के निर्देशों का पूरी तरह से पालन करें

 

सरकार ने साफ कहा कि आदेश का पालन ने करने पर चैनल को Ban कर सकती है । एडवाइजरी में बताया गया है कि टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम, 1995 धारा 20 केंद्र को तेज बनाती है । कि वो टीवी चैनलों के खिलाफ उचित कदम उठाएगी । एडवाइजरी की बात कही और कहा कि अगर कोई कार्यक्रम तय निर्देशों का पालन नहीं करता तो उसके सख्त कार्यवाही होगी
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने दोहराया कि इस बीच अलग अलग मुद्दों पर टीवी चैनलो में अप्रमाणिक,भटकाने वाला सनसनीखेज और सामाजिक परिवेश में गलत भाषा का इस्तेमाल किया गया है ।

Also Watch – आज की 10 बड़ी खबरें 

 

यूक्रेन-रशिया को लेकर झूठे दावे और लगातार अंतराष्ट्रीय एजेंसियो को गलत तरीके से कोट करना ऐसी हेडलाइन जारी की है । जिसका खबर से कोई लेना देना नहीं था और दर्शकों को उत्तेजित करने के लिए पत्रकार और न्यूज एंकर ने मनपसंद,मनगढ़ंत चीजें सामने पेश की है । जहाँगीरपूरी मामले को लेकर भड़काने वाली हेडलाइन और साम्प्रदायिक हिंसा को भड़काने वाले वीडियोज भी दिखाए गये है । साथ मे सीटीवी फुटेज जो वेरिफाई नहीं की गई थी उसे दिखाया गया है ।

यूक्रेन-रशिया को लेकर झूठे दावे और लगातार अंतराष्ट्रीय एजेंसियो को गलत तरीके से कोट करना ऐसी हेडलाइन डाली गई जिसका खबर से कोई भी मतलब नही था । दर्शकों को उत्तेजित करने के लिए पत्रकार और न्यूज एंकर ने मनपसंद,मनगढ़ंत चीजें सामने रखी गई ।

ये भी पढ़े – 

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.