Govt job: 10वीं पास के लिए निकली नौकरियां, जल्द कर ले आवेदन

0 486

हेडक्वॉर्टर कोस्ट गार्ड पश्चिमी रीजन ने जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी नॉन गजटेड कैटेगरी के पदों पर नौकरियां निकाली है. इसके तहत मोटर ट्रांसपोर्ट, स्प्रे पेंटर एवं मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक पदों पर भर्तियां है. नोटिस के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी दिनांक 9 जुलाई 2022 है. 10वीं उत्तीर्ण के लिए इंडियन कोस्ट गार्ड में सरकारी नौकरी का बेहतरीन अवसर है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स फटाफट आवेदन कर दें. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन करना है.

इंडिन कोस्ट गार्ड भर्ती 2022 वैकेंसी डिटेल:-
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर- 05 पद
स्प्रे पेंटर- 1 पद
मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक- 1 पद

आवश्यक शैक्षणिक योग्यता:-
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर/मैकेनिक

– 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
-संबंधित ट्रेड में आईटीआई किया होना चाहिए.
– आटोमोबाइल वर्कशॉप में 2 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.

स्प्रे पेंटर-
– 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए.
– इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट में अपरेंटिस किया होना चाहिए.
– संबंधित ट्रेड में दो वर्ष कार्य का अनुभव.

वेतनमान:-
मोटर ट्रांसपोर्ट फिटर- पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-
स्प्रे पेंटर- पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-
मोटर ट्रांसपोर्ट मैकेनिक- पे बैंड-1, 5200-20200 +Rs.1900/- ग्रेड पे (प्री रिवाइज्ड) और रिवाइज्ड पे मैट्रिक्स लेवल-2, , Rs. 19,900/-

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.