Govt Job: इस विभाग में निकली नौकरियां, फटाफट कर ले आवेदन

0 414

नई दिल्ली: ग्रेजुएट के लिए केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्रालय में नौकरी पाने का बेहतरीन मौका है. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने यंग प्रोफेशनल के 130 खाली पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. इस भर्ती के लिए आवेदन की आखीर दिनांक 22 जून 2022 है. आवेदन गूगल फॉर्म के माध्यम से करना है. इस फॉर्म का लिंक यंग प्रोफेशनल भर्ती के नोटिफिकेशन में मिलेगा. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भर्ती 2022 के लिए आवेदन के इच्छुक शख्स वैकेंसी डिटेल, जरूरी योग्यता समेत अन्य जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं. बता दें कि यंग प्रोफेशनल की भर्ती कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी.

यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 आयु सीमा:-
अभ्यर्थियों की आयु 24 से 40 साल के बीच होनी चाहिए.

यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 वेतन:-
यंग प्रोफेशनल के पद पर चयनित होने के बाद हर महीने 50 हजार वेतन मिलेगा.

यंग प्रोफेशनल भर्ती 2022 शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:-
-कैंडिडेट्स को ग्रेजुएट होना चाहिए. साथ ही चार साल का एक्सपीरियंस होना चाहिए. या फिर मास्टर्स की डिग्री (एमबीए/एमए इकोनॉमिक्स/साइकोलॉजी/सोशियोलॉजी/ऑपरेशन्स रिसर्च/स्टैटिक्स/सोशल वर्क/मैनेजमेंट/फाइनेंस/कॉमर्स/कंप्यूटर अप्लीकेशन आदि) और दो साल का
अनुभव.
– कैंडिडेट्स के 10वीं, 12वीं और ग्रेजुएशन में कम से कम 50 फीसदी अंक होने चाहिए.

ऐसे करना है आवेदन:-
– सबसे पहले एनसीएस के पोर्टल www.ncs.gov.in पर अकाउंट बनाना होगा
– अब गूगल फॉर्म लिंक https://rb.gy/sgc51t पर जाकर फॉर्म भरें

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.