पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित प्रेसिडेंसी यूनिवर्सिटी में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ पदों पर भर्तियां निकली हैं. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की आखिरी दिनांक 19 अगस्त 2022 है. यूनिवर्सिटी ने असिस्टेंट प्रोफेसर, जूनियर असिटेंट, जूनियर प्यून, टेक्निकल असिस्टेंट जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट समेत अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप 8वीं पास, ग्रेजुएट, पीजी और पीएचडी क्वॉलिफाई हैं तो नॉन टीचिंग पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल पोर्टल https://www.presiuniv.ac.in पर जाकर करना है.
महत्वपूर्ण तिथि:-
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी दिनांक- 19 अगस्त 2022
आवश्यक शैक्षिक योग्यता:-
जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट- लाइब्रेरी साइंस में डिग्री या डिप्लोमा
टेक्निकल असिस्टेंस ग्रेड II- बीएससी/बीसीए/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग
जूनियर असिस्टेंट- 12वीं पास होना चाहिए
जूनियर प्यून- 8वीं पास होना चाहिए
प्रोफेसर- यूजीसी के नियमों के अनुसार. नोटिफिकेशन देखें.
एसोसिएट प्रोफेसर- यूजीसी के नियमों के अनुसार. नोटिफिकेशन देखें.
असिस्टेंट प्रोफेसर-यूजीसी के नियमों के अनुसार. नोटिफिकेशन देखें.
आयु सीमा:-
कम से कम 18 साल एवं अधिकतम 40 साल. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी को 5 साल, एससी, एसटी को 5 साल की छूट प्राप्त होगी.
कितना मिलेगा वेतन:-
जूनियर लाइब्रेरी असिस्टेंट- 35800/- से 92100/- रुपये
टेक्निकल असिस्टेंट ग्रेड II- 35800/- से 92100/- रुपये
जूनियर असिस्टेंट- 27500/- से 70600/- रुपये
जूनियर प्यून- 18500/- से 47600/- रुपये
प्रोफेसर-1, 44,200/- रुपये 2, 18,200/-
एसोसिएट प्रोफेसर- 1,31,400/- रु. 2,17,100/-
असिस्टेंट प्रोफेसर- 57,700/- रु. 1,82,400/-