UP के Greater Noida के सेक्टरों के बदले जाएंगे के नाम ! जानिए क्या है बड़ी वजह
यूपी (UP) के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के कई सेक्टरों का नाम बदले जाने का विचार किया जा रहा है. सेक्टरों के नाम अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि की जगह नंबर्स के आधार पर 1, 2, 3, 4 किए जा सकते हैं. इसके लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.
अब होंगे ये नाम
बता दें कि कमेटी नाम बदलने को लेकर ग्रेटर नोएडा वासियों से भी सुझाव विचार विमर्श करेगी. उसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. साल 1991 में ग्रेटर नोएडा के सेक्टरों के नाम अल्फा (Alpha), बीटा (Beta), गामा (Gamma), डेल्टा (Delta), ओमिक्रॉन (Omicron), म्यू, ज्यू, चाई-फाई, पाई (Pie) आदि रखे गए थे. इन सेक्टरों के आस-पास नंबर्स के नाम पर भी कई सेक्टर बसे हुए हैं. यहां सेक्टर स्वर्णनगरी के पास में ही सेक्टर-36 और 37 है, जिससे लोकेशन का अंदाजा लगाने में काफी गलतफहमी हो जाती है. लोग असमंजस में पद जाते है
क्या है नाम बदलने के पीछे की वजह?
इसी तरह ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) वेस्ट में सेक्टर एक, दो, तीन और 10, 12 आस-पास हैं. इन सेक्टरों बीच के कई नंबर वाले सेक्टर नहीं हैं. इस वजह से असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इसी वजह से सेक्टरों के नाम को बदला जा सकता है.
Also Read: Nepal PM in Banaras: काशी विश्वनाथ धाम की अद्भुत छटा देख अभिभूत हुए नेपाल के पीएम
रिपोर्ट – रुपाली सिंह