नईदिल्ली: देश में जीएसटी राजस्व नवंबर महीने में सालाना आधार पर 11 प्रतिशत बढ़कर करीब 1.46 लाख करोड़ रुपये रहा। वित्त मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी। यह लगातार नौवां महीना है जब माल एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व 1.40 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है।
वित्त मंत्रालय के अनुसार सकल जीएसटी राजस्व संग्रह नवंबर महीने में 1,45,867 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 25,681 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 32,651 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 77,103 करोड़ रुपये (आयातित वस्तुओं पर प्राप्त 38,635 करोड़ रुपये समेत) और उपकर 10,433 करोड़ रुपये रहा। इसमें 817 करोड़ रुपये आयातित वस्तुओं से प्राप्त उपकर शामिल है।
बयान के अनुसार, ‘‘इस साल नवंबर महीने में जीएसटी राजस्व पिछले साल इसी महीने के मुकाबले 11 प्रतिशत अधिक रहा। पिछले साल नवंबर महीने में यह 1,31,526 करोड़ रुपये था।” आलोच्य महीने के दौरान आयातित वस्तुओं के आयात से राजस्व 20 प्रतिशत अधिक रहा। वहीं घरेलू लेन-देन (सेवाओं के आयात समेत) से राजस्व सालाना आधार पर आठ प्रतिशत अधिक रहा। जीएसटी राजस्व अप्रैल महीने में रिकॉर्ड 1.68 लाख करोड़ रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गया था। दूसरा सबसे अधिक राजस्व अक्टूबर में 1.52 लाख करोड़ रुपये रहा था।
किस मद में कितने रुपये मिले
वित्त मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक बीते नवंबर महीने के दौरान सीजीएसटी (CGST) मद में 25,681 रुपये मिले। आलोच्य महीने में एसजीएसटी (SGST) मद में 32,651 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) मद में 77,103 करोड़ रुपये मिले। आईजीएसटी मद में 38,635 करोड़ रुपये आयातित सामानों पर कर वसूली के रूप में मिले थे। इस महीने सेस के मद में 10,433 करोड़ रुपये मिले। इसमें से 817 करोड़ रुपये का सेस आयातित सामानों पर मिला।
सेटलमेंट में कितना गया
नवंबर 2022 के दौरान रेगुलर सेटलमेंट के रूप में केंद्र सरकार ने आईजीएसटी से 33,997 करोड़ रुपये सीजीएसटी मद में ट्रांसफर किया। आईजीएसटी से ही 28,538 करोड़ रुपये एसजीएसटी मद में ट्रांसफर किए गए। रेगुलर सेटलमेंट के बाद इस महीने केंद्र और राज्यों का टोटल रेवेन्यू 59,678 करोड़ रुपये सीजीएसटी में रहा जबकि एसजीएसटी की हिस्सेदारी 61,189 करोड़ रुपये रही। इसके अलावा केंद्र सरकार ने इस महीने जीएसटी कंपनशेसन के रूप में 17 हजार करोड़ रुपये रिलीज किए।
टैक्स चोरी रोकने के उपायों का असर
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के अधिकारी बताते हैं कि टैक्स चोरी रोकने के जिन उपायों पर अमल हो रहा है, उसका असर दिखने लगा है। तभी तो इस बीते महीने भी जीएसटी कलेक्शन 1.45 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। इससे पहले अक्टूबर महीने में यह 1,51,718 करोड़ रुपये रहा था। बीते सितंबर में जीएसटी वसूली 1,47,686 करोड़ रुपये की रही थी।