कर्नाटक: कोरोना वायरस ने एक बार फिर अपने पैर फैलाना शुरू कर दिया है. चीन में बिगड़े हालातों को देखते हुए भारत समेत पूरी दुनिया के लोग डरे हुए है. केंद्र सरकार की ओर से राज्यों को सतर्क रहने का निर्देश दे दिया गया है. कर्नाटक सरकार ने कोरोना संकट के बीच नए साल के जश्न को लेकर गाइडलाइन जारी की है. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर को सेलिब्रेट कर सकते हैं. इसके अलावा अब राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है.
राज्य सरकार ने सोमवार यानी आज से राज्य के सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल और मूवी थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया. यही नही नए साल के जश्न से पहले, पब, बार और रेस्तरां में मास्क अनिवार्य कर दिया है. कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा, “घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी.”
यही नहीं मंत्री ने यह भी आदेश दिया है कि नए साल की रात को जश्न रात एक बजे तक खत्म हो जाना चाहिए. इससे पहले कर्नाटक के सीएम बोम्मई ने कहा था, लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए हर जिले में बड़े पैमाने पर शिविर का आयोजन किया जाएंगा, उन्होंने कहा था कि मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी.
आपकों बता दें कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को बंद जगहों और वातानुकूलित कमरों में फेस मास्क अनिवार्य कर दिया है. सरकार सभी सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 से निपटने के लिए आपातकालीन प्रतिक्रिया के लिए मॉक ड्रिल भी करेगी.
मंत्री ने यह भी बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दिसंबर में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय यात्रियों ने कोविड-19 का टेस्ट किया गया.सभी सकारात्मक मामलों के नमूने वेरिएंट को ट्रैक करने और पहचानने के लिए जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे.देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 196 नए केस मिले है.स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए आंकड़ों के अनुसार, बीते दिनों एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. एक्टिव केस मामूली रूप से घटकर 3,428 हो गए.