टी20 मैच में गुजरात के बल्लेबाज ने लगाया सबसे तेज शतक, भारतीय क्रिकेट में फास्टेस्ट सेंचुरी का बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली : बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में गुजरात के बल्लेबाज उर्विल पटेल ने महज 28 गेंदों का सामना करते हुए सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया। यह शतक भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज शतक है। वहीं ओवलऑल क्रिकेट की बात की जाए तो यह विश्व का दूसरा सबसे तेज शतक है। उर्विल ने यह रिकॉर्ड इंदौर में खेलते हुए त्रिपुरा के खिलाफ बनाया।
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड इस्टोनिया के साहिल चौहान के नाम दर्ज है। जिन्होंने इस साल जून में साइप्रस के खिलाफ 27 गेंदों में लगाया था। भारत के क्रिकेट में सबसे तेज टी20 शतक का रिकॉर्ड भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत के नाम है। पंत ने 2018 में इसी टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 32 गेंदों में लगाया था। वहीं उर्विल ने इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक नया कीर्तिमान हासिल गकिया है।
त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रनों का लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के सलामी बल्लेबाज उर्विल पटेल के ताबड़तोड़ शतक के सहारे मात्र 10.2 ओवर में ही मुकाबले को जीत लिया। इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 35 गेंदों पर नाबाद 113 रनों की पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 12 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उन्होंने मैदान का कोई ऐसा कोना नहीं छोड़ा, जहां उन्होंने शॉट्स नहीं लगाए।
पिछले साल नवंबर में उर्विल ने 41 गेंदों में लिस्ट ए में शतक लगाया था। भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज लिस्ट ए में शतक का रिकॉर्ड पूर्व भारतीय क्रिकेटर युसूफ पठान के नाम है। यूसुफ पठान ने 40 गेंदों में यह कारनाम किया था। उर्विल पटेल को आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा था। उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला। 2024 में गुजरात की टीम ने उर्विल को रिलीज कर दिया। इस आईपीएल नीलामी में उनका नाम सूची में था, लेकिन कोई टीम ने उनपर बोली नहीं लगाई। वह किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके।
गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। त्रिपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। श्रीदम पॉल ने 57, श्रीनिवास शरत ने 29, अभिजीत सरकार ने 15 रन बनाए। गुजरात के लिए गेंदबाजी करते हुए अरजन नागावासवाला ने 3, चिंतन गाजा ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में गुजरात ने 10.3 ओवर में मुकाबले को जीत लिया। जिसमें उर्विल पटेल ने 113 रन बनाए।