गुजरात चुनाव: 12 दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह, भूपेंद्र पटेल फिर होंगे CM, PM मोदी और गृहमंत्री शाह भी होंगे शामिल

0 236

नई दिल्ली. जहां एक तरफ गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Vidhan Sabha) में अब BJP को स्पष्ट जनादेश मिल चूका है। वहीं इस बाबत अब राज्य BJP प्रमुख सीआर पाटिल ने जानकारी दी है कि, 12 दिसंबर को दोपहर 2 बजे गुजरात के मुख्यमंत्री अपनी शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। CM भूपेंद्र पटेल को फिर इस बार गुजरात की कमान मिलेगी।

इस सुचना से अब यह साफ़ है कि, BJP भी इस जनादेश से पूरी तरह से उत्साहित है और स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, यहां के होने वाले मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शामिल होंगे। गौरतलब है कि, ऐसा होने से वहां मौजूद BJP कार्यकर्ताओं का बेहतीन उत्साहवर्धन होगा। वहीं गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल ने इस स्पश जनादेश पर कहा कि, गुजरात विधानसभा चुनाव का जनादेश अब स्पष्ट हो चुका है, यहां की जनता ने मन बना लिया है कि दो दशक से चली आ रही गुजरात की इस विकास यात्रा को अविरत चालू रखना है। यहां के लोगों ने एक बार फिर बीजेपी पर अटूट भरोसा दिखाया है।

इसके साथ ही गुजरात से अपना पहले चुनाव जीतने वाले, BJPउम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा कि, “हमारी ये जीत विकास के मॉडल की है। गुजरात की जनता चाहती है आज हमारा राज्य देश में पहले स्थान पर है और आने वाले दिनों में विश्व में पहले स्थान पर हो। इस कारण जनता ने एक बार फिर कहा है कि भाजपा की सरकार बने और आने वाले 10 सालों में गुजरात कैसा हो उसपर काम करे। “

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.