Happy Birthday Bharti Singh: कभी राइफल शूटिंग करना चाहती थी कॉमेडी क्वीन भारती सिंह

0 366

Happy Birthday Bharti Singh: भारती सिंह की कॉमेडी से शायद ही कोई बेखबर होगा। जब भी वह कॉमेडी करती है, लोग अपनी हसी रोक नहीं पाते। शायद इसलिए उन्हें कॉमेडी क्वीन कहा जाता है। आज भारती सिंह अपना 38वां बर्थडे (Happy Birthday Bharti Singh) मना रही हैं। भारती सिंह का जन्म आज यानि की 3 जुलाई सन 1984 को अमृतसर की एक पंजाबी परिवार में हुआ था।

सबको हमेशा हँसाने वाली भारती की जिंदगी हमेशा ऐसे खुशियों से भरी हुई नहीं थी। जब वह महज़ 2 साल की तब उनके पिता इस दुनिया को अलविदा कह गए। भारती सिंह के 2 भाई-बहन हैं। पिता की मौत के बाद उनकी माँ ने दूसरी शादी नहीं की। उन्होंने सिलाई कर अपना परिवार चलाया।

क्या आपको पता है की भारती सिंह शुरू से कॉमेडी बल्कि पिस्टल शूटिंग करना चाहती थी। कॉलेज के समय उन्हें पिस्टल शूटिंग गोल्ड मैडल जीता था। वह राइफल शूटर बनना चाहती थी लेकिन परिवार की माली हालत ख़राब होने के कारण उन्हें मजबूरन कॉलेज की पढाई और राइफल शूटिंग दोनों की छोड़ दिया।

भारती ने अपना कॉमेडी करियर साल 2008 में कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज (The Great Indian Laughter Challenge) बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई। इस शो में वह सेकंड रनरअप रहीं। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह कई कॉमेडी शो में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आई। उन्होंने कॉमेडी शो होस्ट और जज किए है। इसके अलावा उन्होंने साल 2012 में झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa 5) के पांचवे सीजन, साल 2017 में नाच बलिये (Nach Baliye 8 ) के आडवे सीजन और साल 2019 में खतरों के खिलाड़ी सीजन 9 (Khatroon ke Khiladi 9 ) में नज़र आई थी।

एक कॉमेडी शो में काम करने के दौरान उनकी मुलाकात हर्ष लिम्बचिया (Harsh Limbachiyaa) से हुई। हर्ष उन शोज की स्क्रिप्टिंग करते थे। दोनों के रिश्ते की खबर मीडिया में नहीं आई लेकिन दोनों ने साल 2017 में शादी करने का ऐलान किया। उनकी एलान के बाद हर कोई हैरान हो गया। शादी के बाद दोनों पति-पत्नी मिलकर लोगों को खूब हसाते हैं। दोनों की केमिस्ट्री को जनता काफी पसंद भी करती है। इस साल 2022 में उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। हालाँकि उन्होंने अपने बेटे का चेहरा फैंस को नहीं दिखाया।

यह भी पढ़े : Samajwadi party: हार के बाद अखिलेश यादव का बड़ा ऐक्‍शन, प्रदेश अध्‍यक्ष छोड़ सपा की कार्यकारिणी भंग की

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.