Happy Birthday Madhuri Dixit :खूबसूरती देख फ्री में काम करने के लिए तैयार हो गए थे शेखर सुमन , माधुरी के लिए अनिल कपूर का धड़का था दिल
Happy Birthday Madhuri Dixit : बालीबुड की जान माधुरी दीक्षित आज अपना 55वां जन्मदिन मना रही है । माधुरी अपनी खुबसूरती, बेहतरीन अदाकारी, डांस स्किल्स से हमेशा छाई रहती है । माधुरी अबतक 70 फिल्मों में अपनी अदाकारी निभा चुकी है । उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म अबोध से हुई थी। धकधक गर्ल आज भी अपने अभिनय डांस से लोगो का दिल धड़काती रहती है ।
माधुरी दीक्षित ने 15 मई 1967 को मुंबई में एक मराठी ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई थी । उनके माता-पिता शंकर और स्नेहलता दीक्षित के चार बच्चे थे। शुरू से ही माधुरी को डांस में रुची थी तो उनके पिता ने उन्हें 3 साल की उम्र से ही कथक क्लास लेने लग गई थी । 8 साल की होने तक माधुरी एक ट्रेंड कथक डांसर बन चुकी थीं। जब माधुरी 8 साल की थीं तब उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर आयोजित एक कार्यक्रम में अपना डांस किया था । इस मौके पर माधुरी का डांस इतना अच्छा था कि वहां मौजूद एक जर्नलिस्ट ने इस प्रोग्राम पर एक आर्टिकल लिखा जिसमें हेडलाइन थी, ‘इस छोटी बच्ची ने कार्यक्रम में बहार ला दिया जिसके कुछ समय बाद 9 साल की उम्र में माधुरी को कथक के लिए स्कॉलरशिप भी मिली थी
माधुरी स्कूलिंग के दौरान भी एक्टिंग भी किया करती थी । स्कूल के ड्रामा में माधुरी भाग लेती थी । कॉलेज में पहुंचकर माधुरी ने B.Sc. की पढ़ाई की। लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम और एक्टिंग में ज्यादा लगता था इसलिए उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने का फैसला बना लिया है ।
माधुरी स्कूलिंग के दौरान भी एक्टिंग में काफी एक्टिव रहती थीं। स्कूल में हो रहे हर ड्रामा में माधुरी भाग लेती थीं। कॉलेज में पहुंचकर माधुरी ने B.Sc. की पढ़ाई की। लेकिन उनका मन पढ़ाई में कम और एक्टिंग में ज्यादा लगता था इसलिए उन्होंने पढ़ाई को बीच में ही छोड़कर फिल्मों में काम करने का मन बना लिया। तेजाब’। 1988 में अनील कपूर के साथ लिडिंग रोल में नजर आईं माधुरी को इस फिल्म ने रातोंरात चमका दिया था । ये फिल्म उस वक्त की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक मानी जाती है । फिल्म तेजाब के बाद माधुरी हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम बन गईं। जिन्हें हर डायरेक्टर अपनी फिल्म में कास्ट करना चाहते थे ।
माधुरी के देश के साथ विदेशों में भी काफी फैन फॉलोइंग है। पाकिस्तान में भी माधुरी के लिए अलग पागलपन है , कारगिल युद्ध के दौरान, पाकिस्तान ने ताना मारा था, “अगर भारतीय उन्हें माधुरी दीक्षित देते हैं तो हम कश्मीर छोड़ देंगे।” इसके जवाब में भारतीय सेना ने ताना मारते हुए कहा, “क्या तुम्हें माधुरी से प्यार है । ऐसी भी माधुरी की दिवानगी ।
ये भी पढ़े – Noida News:नोएडा अथॉरिटी की CEO रितु माहेश्वरी को लेकर बड़ी ख़बर, जारी वारंट पर रोक की अवधि बढ़ाई गई
रिर्पोट – शिवी अग्रवाल