Happy Holi : होली पर अचानक घर जाना है तो ऐसे करे टिकट बुक

0 320

Happy Holi  : होली मनाने घर जाना है , लेकिन टिकट बुक नहीं करवाई और अजानक से घर जाने का प्लान बना रहे है , कि लास्ट मोमेंट में अगर आप घर जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपको क्या करना चाहिए और आप किस तरह रिजर्वेशन करवा सकते हैं।

भारतीय रेलवे ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और मुंबई के लिए विशेष किराए वाली स्पेशल ट्रेन शुरू की है।

मुंबई से भगत की कोठी (राजस्थान) के लिए स्पेशल ट्रेन

1- ट्रेन नंबर 09035: बांद्रा टर्मिनस से भगत की कोठी

बांद्रा से चलने का समय
16 मार्च, सुबह 11 बजे

कोठी पहुंचने का समय
17 मार्च, सुबह 04 बजे

वापसी के लिए

2- ट्रेन नंबर 09036: भगत की कोठी से बांद्रा टर्मिनस

भगत की कोठी से चलने का समय

17 मार्च, सुबह 11.40 बजे

बांद्रा पहुंचने का समय

18 मार्च, सुबह 4.15 बजे

किन स्टेशनों पर रुकेगी- बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, अहमदाबाद, मेहसाणा,पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालौर,मोकलसर, समदड़ी, लूनी

मुंबई से भावनगर के लिए स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09005: बांद्रा टर्मिनस से भावनगर टर्मिनस

बांद्रा से चलने का समय
14 मार्च, रात 9.45 बजे

भावनगर पहुंचने का समय
15 मार्च, सुबह 10.30 बजे

वापसी के लिए

ट्रेन नंबर 09006: भावनगर टर्मिनस से बांद्रा टर्मिनस

भावनगर से चलने का समय
16 मार्च, सुबह 10.10 बजे

बांद्रा पहुंचने का समय
17 मार्च, रात 11.25 बजे

किन स्टेशनों पर रुकेगी
बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सिहोर (गुजरात)

‘तत्काल’ यानी इमरजेंसी। अचानक रेल की टिकट बुक कराना चाहते है , तो आप तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। इसे ट्रैवल डेट से एक दिन पहले बुक किया जा सकता है। एक दिन पहले ठीक सुबह 10 बजे टिकट बुकिंग शुरू की जाती है ।
15 मार्च की टिकट आपको 14 को बुक करानी होगी ।

1-तत्काल AC टिकट की बुकिंग 10 बजे से शुरु होगी ।
2-नॉन AC की टिकट बुकिंग 11 बजे होगी ।
3-irctc.co.in की वेबसाइट से टिकट बुक कर सकते हैं।
4- डायरेक्ट रेलवे काउंटर से भी टिकट बुक कर सकते है ।
5-1 आईडी और IP एड्रेस से 2 टिकट ही बुक होगीं ।
6- बुकिंग शुरू होने के आधे घंटे तक एजेंट बुकिंग नहीं होगी
7-ट्रेन आने में 3 घंटे या उससे ज्यादा की देरी हो गई तो तत्काल टिकट पर आप 100% रिफंड क्लेम कर सकते हैं।
8- अगर ट्रेन का रूट डायवर्ट हो जाए, तब भी आपको 100% रिफंड किया जाएगा ।

Also Read:-MUMBAI WAETHER : मुंबई में पारा चढ़ा, IMD ने कोंकण और नेगबोरिंग शहरो के लिए हीटवेव की चेतावनी दी

रिर्पोट – शिवी अग्रवाल

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.