PM मोदी से मिले हेमंत-कल्पना, शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का दिया न्यौता

0 57

नई दिल्ली: झारखंड में एक बार फिर झारखंड मुक्ति मोर्चा लीड इंडिया गठबंधन सरकार बनाने वाली है। झामुमो की जीत के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ दिल्ली दौरे पर हैं। इस बीच आज 26 नवंबर को हेमंत और कल्पना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बता दें, पीएम मोदी से मिलने से पहले हेमंत और उनकी पत्नी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने संसद भवन पहुंचे थे।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस बार के झारखंड विधानसभा चुनाव में झामुमो ने 81 में से 34 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं भाजपा ने 21 सीट ही जीत पाई है। झारखंड में 28 नवंबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम पद का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस षपथ ग्रहण समोरोह में इंडिया ब्लॉक के कई दिग्गज नेता शमिल होने वाले हैं। बीते दिनों हेमंत सोरेन इंडिया ब्लॉक के दिग्गज नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचने के लिए न्योता देने के लिए रांची से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।

दिल्ली में पीएम मोदी से मिले हेमंत
पीएम मोदी से मुलाकात करने की जानकारी हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स के जरिए दी है। उन्होंने एक्स पर पीएम मोदी के साथ की तस्वीरें शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है, “आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया।”आपको यह भी बता दें कि पीएम मोदी से मिलने के बाद हेमंत सोरेन ने पत्रकारों से बात की। उन्होंने कहा, आप सभी को नमस्कार। आने वाले दिनों में भी बैठकें होंगी। बहुत सारी बातें हैं। हमें अपनी सरकार बनानी है। हम यहां आशीर्वाद के लिए आए हैं।

जानकारी के लिए बताते चलें कि हेमंत सोरेन जब जेल में थे, उसी समय उनकी पत्नी कल्पान सोरेन ने राजनीति में कदम रखी। कल्पना इस बार के विधानसभा चुनाव में गांडये विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में थी। उन्होंने बीजेपी की मुनिया देवी को हराकर गांडेय की विधायक बन गई है। इससे पहले इसी साल गांडेय सीट पर उपचुनाव भी हुआ था, उसमें भी कल्पान इस सीट से जीत गईं थीं। इस बार के विधानसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन की शानदार जीत के बाद हेमंत सोरेन ने कल्पना सोरेन को स्टार कैंपेनर कहकर संबोधित भी किया। इतना ही नहीं उन्होंने झामुमो की जीत का श्रेय भी कल्पना को ही दिया। कल्पना झामुमो के लिए स्टार प्रचारक के रूप में काम की थीं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.