Hijab Terrorist: कश्मीर में महिला ने CRPF के बंकर पर फेंका पेट्रोल बम, Video वायरल

0 473

जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले का एक CCTV फुटेज सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। इस वीडियो में हिजाब पहने हुए एक महिला (Hijab Terrorist) CRPF के बंकर पर पेट्रोल बम फेंकती दिख रही है। एक CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें महिला बैग से पेट्रोल बम निकालकर फेंकती नजर आ रही है। वीडियो में बंकर में लगी आग को बाद में CRPF के जवाब बुझाते नजर आते हैं।

आपको बता दे की कश्मीर पुलिस का कहना है की महिला की पहचान हो गयी, जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इस घटना से आतंकी गतिविधियों में महिलाओं के भी शामिल होने के सबूत मिलने की बात सामने आई है।इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर पुलिस का बयान भी आया है। पुलिस ने कहा कि बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने कहा, ‘कल सोपोर में CRPF के बंकर पर बम फेंकने वाली महिला की पहचान हो गई है। उसे जल्दी ही गिरफ्तार किया जाएगा।’

आपको ये भी बता दे की जम्मू-कश्मीर में दुख्तरान-ए-मिल्लत नाम का एक महिला संगठन भी है (Hijab Terrorist), जो कश्मीर में इस्लामी कानून स्थापित करने और जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने के लिए जिहाद की तरफदारी/वकालत करता है। इसकी स्थापना 1987 में हुई थी, और इसकी लीडर आसिया अंद्राबी है। अंद्राबी व उसकी सहयोगी फहमीदा सोफीसोपोर में हिजाब वाली आतंकी इस समय तिहाड़ जेल में हैं। सीसीटीवी फुटेज वाले वीडियो को फिल्मकार अशोक पंडित ने भी ट्वीट किया है। अशोक पंडित ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘हिजाब के फायदे। आज एक बुर्काधारी महिला ने सोपोर के सीआरपीएफ कैंप में पेट्रोल बम फेंक दिया।’

Also Read: Hyderabad News : 85 वर्षीय हैदराबाद का व्यक्ति गलती से बैंक में बंद, 18 घंटे बाद बचाया गया

 

रिपोर्ट – रुपाली सिंह

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.