Hindi Journalism Day 2022: हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
देवरिया, बरहज
हिंदी पत्रकारिता दिवस (Hindi Journalism Day 2022) के अवसर पर बरहज बाबा राघव दास भगवान दास महाविद्यालय पर एक गोष्टी आयोजित किया गया ।जिसकी अध्यक्षता अनंत पीठ आश्रम के पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास ने किया। क्ताओ ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारों का दायित्व अहम् है। हिन्दी पत्रकारिता आज भी सबसे लोकप्रिय है और हिन्दी के तमाम समाचार पत्रों के पाठक आज भी सर्वाधिक हैं। उन्होंने हिन्दी को पत्रकारिता का मूल आधार बताते हुए युवाओं को इससे जुड़कर एक नई विचारधारा के साथ कार्य करने की बात कही। अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने से पहले हमलोगों को हिन्दी की शुद्धता अपनानी चाहिए। उन्होंने अपना विचार रखते हुए कहा कि हिन्दी ही एक ऐसी भाषा है जिसे हमलोग अपनी मातृभाषा मानते हैं। हिन्दी के अलावा कई भाषाओं में पत्रकारिता की जाती है लेकिन, हिन्दी की तुलना किसी भी भाषा से नहीं की जाती है। मौके पर प्रवक्ता डॉ अरविंद पांडेय ने कहा कि हिन्दी पत्रकारिता आज भी सहजता के साथ सर्वमान्य है।
हर दिन हमें हिन्दी पत्रकारिता Hindi Journalism Day 2022 के क्षेत्र में कुछ न कुछ सीखने को मिलता रहता है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अभी भी हिन्दी पत्रकारिता का दबदबा है और आगे भी रहेगा। विशिष्ट अतिथि बीआरडीबीडी पीजी कॉलेज आश्रम के प्राचार्य डॉ शंभू नाथ तिवारी ने हिन्दी पत्रकारिता का महत्व का प्रतिपादन करते हुए कहा कि इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के विस्तार के बावजूद आज भी समाचार पत्रों की विश्वसनीयता कायम है। इस दौरान पत्रकारों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि श्वेता जायसवाल ने कहा कि पत्रकारों की समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकार समाज के सजग प्रहरी होता है। कार्यक्रम को पूर्व प्रधानाचार्य मंगल मणि त्रिपाठी, रमेश तिवारी अनजान, प्रदीप चौरसिया, उदय प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश पांडेय, राम सिंह, रवि तिवारी, गोविंद मिश्र, पंडित विनय मिश्रा, सुनील यादव, अमित जायसवाल ने संबोधित किया। इस दौरान श्रीप्रकाश पाल, अभय पांडेय, अजय पांडेय, पवन पांडेय, राम लखन साहनी, अमित सिंह अनमोल मिश्रा, अवधेश पाल आदि मौजूद रहे। संचालन संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उदय प्राप्त सिंह ने किया। जबकि मीडिया से बात करते हुए मुख्य अतिथि स्वेता जायसवाल ने कहा————-
यह भी पढ़े: Vladimir Putin:रूस के व्लादिमीर पुतिन के भारत पर और भी अधिक निर्भर होने की संभावना
वी नेशन न्यूज़ देवरिया,बरहज