यूपी में ईद की नमाज अदा कर लौट रहे लोगों पर हिंदुओं ने बरसाए फूल

0 109

बाराबंकी जिले में ईद की नमाज के मौके पर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई। यहां ईद की नमाज के बाद ईदगाह से निकले नमाजियों पर हिन्दुओं ने फूलों की बारिश कर स्वागत किया। हिंदुओं ने पुष्प वर्षा के साथ मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद भी दी। आपसी सौहार्द और भाईचारे की ये तस्वीर काफी सुकून देने वाली थी।

बाराबंकी जिले में आज ईद पर आपसी भाईचारे की अनोखी तस्वीर दिखी। आज सुबह यहां की पीरबटावन स्थित ईदगाह से ईद की नमाज अदा करके अपने घरों को वापस लौट रहे नमाजियों पर हिंदुओं ने फूलों की बारिश की। हिंदुओं ने पुष्प वर्षा के साथ मुस्लिम भाइयों से गले मिलकर उन्हें ईद की मुबारकबाद भी दी।हिंदुओं द्वारा नमाजियों पर की गई पुष्प वर्षा इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है। देश के कई हिस्सों में कुछ लोग सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में लगे रहते हैं। ऐसे में बाराबंकी में एकता की यह अनोखी मिसाल पेश की गई है।

इस दौरान मुस्लिमों पर पुष्प वर्षा करने वाले दयाशंकर श्रीवास्तव, प्रदीप जैन, सुरेंद्र वर्मा और राजकुमार ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई हमारे हिंदुस्तान के एक गुलदस्ते के फूल हैं। हम लोग अमन चैन को पंसद करने वाले लोग हैं। हम एक दूसरे की त्योहारों में दिल से शामिल होते हैं। इससे भाईचारा और मोहब्बत बढ़ती है। वहीं हिंदुओं के स्वागत से खुश ताज बाबा राइन और ओसामा अंसारी ने कहा कि देवा-महादेवा की पावन धरती बाराबंकी से हमेशा गंगा-जमुनी तहजीब की तस्वीर सामने आती है। आज जिस तरह से हिंदुओं ने उन लोगों पर पुष्प वर्षा की, यह अपने आप में एकता की शादनार तस्वीर है।

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.