‘हिटमैन’ ने लगाया ‘रिकार्डतोड़ चौका’, मंहेद्र सिंह धोनी को छोड़ा पीछे, किंग कोहली से आगे निकलकर बने ‘बादशाह’

0 62

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम ने पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया है। टीम इंडिया की इसी जीत के साथ कप्तान रोहित शर्मा के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। उन्होंने भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया को हराते ही भारत चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंच गया है। टीम इंडिया की इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा ने नाम भी खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वह भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिनकी कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी के चार टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंची है। धोनी और कोहली भी ये कारनामा नहीं कर पाए थे।

रोहित शर्मा ने धोनी-कोहली को पछाड़ा
रोहित शर्मा टीम इंडिया को चार आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान के तौर पर जाने वाले एमएस धोनी और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। हालांकि धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीन आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की है। फिलहाल रोहित शर्मा भी उसी राह पर हैं।

रोहित की कप्तानी में भारत ने खेले 4 ICC टूर्नामेंट्स के फाइनल
रोहित की कप्तानी में भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 में जगह बनाई। यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने 209 रन से हराया। इसके बाद भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में पहुंची। यहां भी ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से शिकस्त दी थी। फिर रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में जगह बनाई। टीम इंडिया ने साउछ अफ्रीका को हराकर यह खिताब जीता। जिसके बाद अब भारत ने रोहित की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी जगह बना ली है।

कुछ ऐसा रहा सेमीफाइनल मुकाबला
जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 264 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर मैच जीत लिया। भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। कोहली ने 98 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 84 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। केएल राहुल ने नाबाद 42 रन बनाए। भारत ने यह मैच 4 विकेट से जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है। अब खिताबी भिड़ंत 9 मार्च को होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.

19:34