मुंबई : सोमवार को शेयर बाजार पर एचएमपीवी का खतरा मंडराते हुए नजर आ रहा था। जिसके चलते शेयर बाजार का कारोबार सुस्त रहा था। आज के शुरूआती कारोबार में बढ़त देखने को मिली है। आज के प्री ओपनिंग सेशन में घरेलू बाजार के दोनों सूचकांकों में बढ़त देखी गई है।
आज के प्री ओपनिंग सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 422.62 अंक चढ़कर 78,387.61 अंक पर पहुंच गया है। साथ ही एनएसई निफ्टी भी 160.2 अंक की बढ़त के साथ 23,776.25 अंक पर ट्रेड कर रहा है।
सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एशियन पेंट्स, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड और टाटा मोटर्स के शेयर सबसे ज्यादा फायदे में रहे हैं। केवल जोमैटो के शेयरों को नुकसान हुआ है। एशियाई बाजारों में जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे, जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे। अमेरिकी बाजार सोमवार को पॉजिटिव रुख के साथ बंद हुए थे।
डॉलर के मजबूत रुख और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 7 पैसे नीचे गिरकर 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में कुछ सुधार और विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये की गिरावट पर कुछ रोक लगी।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 85.77 प्रति डॉलर पर ओपन हुआ है। बाद में 85.80 प्रति डॉलर पर नीचे गिर गया और कुछ ही देर में वापसी करता हुआ 85.75 प्रति डॉलर पर आ गया जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 7 पैसे की गिरावट को दिखाता है। रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 85.68 पर बंद हुआ था। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 108.09 पर रहा। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.26 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
बिजनेस की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76.19 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक यानी एफआईआई सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,575.06 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।