असम के डिब्रूगढ़ में भयानक सड़क हादसा, ट्रक- कार की टक्कर में परिवार के 7 लोगों की मौत

0 99

डिब्रूगढ़: असम (Assam) के डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में रविवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा (Horrible road accident) हो गया। हादसे में साल लोगों की मौत हो गई। यह हादसा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर से हुई है। इस हादसे में कार सवार एक ही परिवार से सात लोगों की मौत हुई है। परिवार इनोवा कार में सवार था।

पुलिस ने बताया कि टक्कर इतनी जोर थी कि हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं कार की हालत ऐसी रही कि जैसे कार पूरी तरह कुचल दी गई हो। लगभग पूरी तरह से कार कुचली थी। पुलिस ने बताया कि हादसे के पीड़ित गुवाहाटी के रहनेवाले हैं। हादसे में घायल हुए लोगों को डिब्रूगढ़ में असम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

डिब्रूगढ़ के स्‍थानीय लोग इसे ओवरस्‍पीडिंग का मामला बता रहे हैं। एक स्‍थानीय ने बताया कि हमें एक तेज आवाज सुनाई दी, जब हमने घर से बाहर आकर देखा, तो कार और ट्रक की टक्‍कर हुई थी। उन्‍होंने बताया कि हालांकि यह पहली बार नहीं हैं, यहां पहले भी कई एक्‍सीडेंट हो चुके हैं। ये दुर्घटना संभावित क्षेत्र है। ओवरस्‍पीडिंग के कारण रोड एक्‍सीडेंट होते रहते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.