भावनगर: देशभर में सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़े और उनमें मरने वालों की संख्या में जो इजाफा हुआ है, यह काफी चिंता का विषय है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी सड़क हादसों के बढ़ते आंकड़े विदेश की ज़मीं पर हमें शर्मिंदा करने वाले हैं, यह माना है। और इस पर कुछ ठोस उपाययोजना की बात उन्होंने कही है। अब यह हादसे रोकने के लिए कब और क्या प्रयास किए जाते हैं, यह पता नहीं लेकिन फिलहाल तो इन हादसों का दौर रुकते नहीं रुक रहा। ऐसा ही एक भयानक सड़क हादसा गुजरात के भावनगर से सामने आया है।
गुजरात के भावनगर जिले के त्रपज गांव के पास राजमार्ग पर मंगलवार सुबह एक निजी बस और ‘डंपर’ ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। जानकारी के अनुसार इस भीषण दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई एवं लगभग 10 अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक हर्षद पटेल ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब 6 बजे त्रपज गांव के पास हुई, जब बस भावनगर से महुवा की ओर जा रही थी।
घायलों का इलाज जारी
पटेल ने बताया कि बस ने डंपर को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई और 8 से 10 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।तो वहीं मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
भयानक था हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह हादसा काफी भयानक था। दुर्घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। सड़क पर लोग घायल अवस्था में पड़े हुए थे। वही अधिकारियों के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का दाहिना अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिसकी वजह से काफी समय तक यातायात भी बाधित रहा, जिसे कुछ बाद सुचारू किया गया।