जकार्ता: इंडोनेशिया (Indonesia) का प्रसिद्ध माउंट मेरापी ज्वालामुखी (Mount Merapi volcano) तेज धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज हुआ कि आसपास के इलाके में गर्म राख की ढेर लग गई। मानों राख की बारिश हो रही हो। फिलहाल इस प्राकृतिक घटना (natural phenomenon) में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं स्थानीय लोगों ने अपने घरों की साफ़ सफाई करने में जुट गए हैं। उसके घरों में रख की ढेर लग गई है।
फ़िलहाल स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों और पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिय है। जानकारी के अनुसार इंडोनेशिया के योग्याकार्ता (Yogyakarta) के पास मौजूद जावा द्वीप के इस ज्वालामुखी की ऊंचाई 9737 फीट है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद इसकी राख चोटी से 9600 फीट तक गई। स्थानीय प्रशासन ने आसपास का सात किलोमीटर का इलाका खाली करा दिया है। और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया है।
देश के डिजास्टर मिटिगेशन एजेंसी के प्रवक्ता अब्दुल मुहारी ने कहा कि ज्वालामुखी से हुए नुकसान का अनुमान लगाना मुश्किल है। लोगों को प्रभावित इलाके से सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। इस ज्वालामुखी के एकदम नजदीक करीब आठ गांव हैं। जहां पर राख की बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि पूरा इलाका संवेदनशील है। यहां अक्सर ज्वालामुखी का प्रकोप बना रहता है। फ़िलहाल लोग राख से काफी परेशान हैं।