यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में बसपा के लिए चुनौती, कितनी कारगर होगी ये चाल?

0 133

नई दिल्ली: यूपी निकाय चुनाव में दूसरे चरण के लिए 11 मई को होने वाला मतदान बसपा के लिए खास चुनौतियों भरा है। यही वह चरण है, जिसमें मेरठ और अलीगढ़ मेयर की सीटों के लिए मतदान होना है। बसपा ने वर्ष 2017 के चुनाव में इन दोनों सीटों को जीत कर सभी को चौंकाया था। बसपा ने इस बार इन दोनों सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर वोटों के ध्रुवीकरण की चाल चली है।

बसपा मेयर की सीटों पर दमदारी से चुनाव लड़ रही है। इन सीटों को जीतने के लिए मंडल प्रभारियों को वहीं पर कैंप करने का निर्देश दिया गया है। मायावती स्वयं लगातार इसकी जानकारी प्राप्त कर रही हैं। बसपा ने मेरठ और अलीगढ़ में मुस्लिम उम्मीदवार उतार कर वोटों के बंटवारे की चाल चली है। मेरठ से हसमत अली और अलीगढ़ से सलमान साहिद पर दांव लगाया है। बसपा इन दोनों सीटों को बचाए रखना चाहती है, इसीलिए इन दोनों सीटों को लेकर प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.