नई दिल्ली: पिछले साल कई लोगों के वेतन में कोई वृद्धि नहीं होने से उनको इस साल होने वाले इंक्रीमेंट से काफी उम्मीदें होंगी। यदि आप भी ऐस लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जो अपनी सैलरी में इजाफा का सपना देख रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। दरअसल, एओएन पीएलसी की तरफ से जारी वार्षिक वेतन वृद्धि एवं टर्नओवर सर्वेक्षण 2024-25 का रिपोर्ट सामना आ चुका है। इस सर्वे की माने तो इस साल भारत में पिछले साल के मुकाबले सैलरी में काफी कम इजाफा होगा।
दिग्गज ग्लोबल प्रोफेशनल सर्विसेज फर्म का कहना है की धीमी गति से हो रहे विकास और ग्लोबल स्तर पर बढ़ती अनिश्चितता के कारण साल 2025 में वेतन वृद्धि 9.2 प्रतिशत पर ही रह सकती है, जो पिछले साल 9.3 प्रतिशत थी। एओएन पीएलसी ने 45 अलग-अलग इंडस्ट्रीज और 1,400 से अधिक कंपनियों से आंकड़े जुटाकर इस रिपोर्ट को तैयार किया है।
कुछ सेक्टर में जबरदस्त इंक्रीमेंट की संभावना
बता दें कि पिछले तीन साल से सैलरी इंक्रीमेंट का लगभग यही हाल है। कई कंपनियों में कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि नहीं हुई है, जिसके कारण कर्मचारियों की परेशानी और बढ़ गई है। लेकिन, जो आंकड़े रिपोर्ट में निकलकर आ रहे हैं वो यही दिखा रहा है कि इस साल भी कई सेक्टर्स में वेतन में वृद्धि ज्यादा नहीं होगी, लेकिन कुछ ऐसे सेक्टर्स हैं, जिनमें जबरदस्त इंक्रीमेंट हो सकता है।
वेतन वृद्धि में गिरावट के प्रमुख कारण
आपको बताते चलें कि वेतन वृद्धि में आ रही इस गिरावट के पीछे कई कारण है। इनमें सबसे पहला कारण यह है कि कंपनियां कर्मचारियों के नौकरी छोड़कर जाने से डरती थी, जिसके कारण साल कि साल 2022 में सैलरी इंक्रीमेंट का आंकड़ा 10.6 फीसदी था। अब कर्मचारी नौकरी छोड़ने से पहले काफी सोचते हैं, कंपनियां भी वेतन वृद्धि से पहले काफी सचेत हो जाती है। ऐसे फैसले बहुत विचार करने के बाद ले रही है। इसलिए पिछले तीन साल से कर्मचारियों के वेतन में ज्यादा वृद्धि नहीं दिखाई दे रही है।
आईटी समेत इन सेक्टर्स के कर्मचारियों की मौज
इस साल कई सेक्टर्स के कर्मचारियों की मौज होने वाली है. सबसे ज्यादा इंजीनियरिंग डिजाइन सर्विसेस प्रदान करने वाले कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि होगी। इसके बाद ऑटोमोबाइल और व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के कर्मचारी भी वेतन वृद्धि से खुश हो सकते हैं।