मैं जिंदा हूं साहब! बंद पेंशन शुरू करा दीजिए, फफक कर रो पड़े बुजुर्ग, ऐक्शन में आए डीएम

0 194

लखनऊ में संपूर्ण समाधान दिवस में मोहनलालगंज पहुंचे भद्दी सिर्स गांव के माता प्रसाद खुद को जिंदा साबित करने के लिए डीएम के सामने फफक कर रो पड़े। डीएम सूर्यपाल गंगवार को बताया कि सत्यापन में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। नतीजतन पेंशन मिलना बंद हो गई। तहसील, ब्लॉक के चक्कर लगा रहा हूं, कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मृत दिखाने वाले कर्मचारी, अधिकारी सामने खड़ा होने के बावजूद जिंदा मानने को तैयार नहीं हैं। डीएम ने तत्काल जांच कर पेंशन जारी कराने का आदेश दिया।

इसी तरह आठ महीने से मेडबंदी कराने के लिए राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) के चक्कर लगा रहे बुजुर्ग बंशीलाल डीएम के सामने पहुंच कर रोने लगे। बोले फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया गया। डीएम ने फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले कानून गो के खिलाफ कार्रवाई का आदेश एसडीएम को दिया। इसी तरह समेसी गांव में कागज पर ही बिजली का खंभा बदलने की शिकायत पर डीएम ने अवर अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश दिए। बुजुर्गों ने सोमवार को मोहनलालगंज में लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम सूर्यपाल गंगवार व सीडीओ को सुनायी। डीएम ने अधिकारियों को शिकायतों के गुणवत्तापरक निस्तारण का निर्देश दिया। शिकाकतों के निस्तारण की पुष्टि सम्बधिंत शिकायतकर्ता से भी करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 173 लोगों ने शिकायतें की। इसमें से 41 का मौके पर ही निस्तारण हो गया। मोहनलालगंज में ज़िलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अकेले 32 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कराया।

फर्जी निस्तारण करने वाले अधिकारी को नोटिस
शेरपुरलवल में रहने वाले राम स्वरूप रावत ने डीएम को बताया कि 19 सितम्बर को ग्रामीणो ने आईजीआरएस पर जर्जर बिजली के खम्भे की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर समेसी के अवर अभियंता ने बिना मौके पर गए ही बिजली के खम्भे को बदल देने की रिपोर्ट लगाकर शिकायत का निस्तारण कर दिया। पीड़ित मौके की फोटो लेकर आया था। जिस पर डीएम ने फर्जी रिपोर्ट लगाने वाले जेई को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ शिकायत का निस्तारण करने का आदेश दिया।

डीएम के आदेश पर भी नहीं हुई जांच
नगर पंचायत मोहनलालगंज के कई सभासदों की कार्यशैली व भ्रष्टाचार की शिकायत लेकर डीएम के सामने पहुंचे। सभासदो ने बताया कि 17 अगस्त को शिकायत की थी जिस पर डीएम ने एडीएम एफआर को जांच के आदेश दिए थे। लेकिन दो माह बाद भी जांच ठंडे बस्ते में है। जिस पर डीएम ने एडीएम को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। ईओ मोहनलालगंज की कई शिकायत मिलने पर कार्य व्यवहार सुधारने की चेतावनी दी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.