मुझे पता था पापा हमारी मम्मी को मार देंगे, हरिद्वार में पत्नी की धारधार हथियार से मर्डर कर पति फरार

0 15

हरिद्वार: हरिद्वार के जमालपुर कलां में मां की मौत के बाद बिलख रहे मासूम भाई बहन की लड़खड़ाती जुबां से यही बोल फूट रहे थे कि पुलिस अंकल मेरी मम्मी को पापा मार देंगे, उन्हें ऐसा पहले ही लगता था। पापा रोजाना मम्मी से झगड़ा करते थे, उन्हें मारते थे। मम्मी बहुत रोती थी। हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जमालपुर कलां में मामूली विवाद में युवक ने सोमवार को धारदार हथियार से कई वार कर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद शव को घर में बंद कर फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी पति की तलाश शुरू कर दी है। मासूम भाई बहन की बात सुनकर एक बारगी पुलिसकर्मियों के भी रोंगटे खड़े हो गए। रह-रह कर अपनी मां के शव से लिपटने के लिए दौड़ रहे मासूमों को संभाल रहे पड़ोसियों की आंखें भी डबडबा उठी।

रोजाना की तरह सुबह के वक्त जब मासूम भाई बहन स्कूल के लिए निकले तब भी सुरेंद्र अपनी पत्नी से विवाद कर रहा था। चूंकि दंपति के बीच पिछले दो माह से रोजाना विवाद चला आ रहा था, इसलिए मासूम भाई बहन को दूर दूर तक इल्म नहीं था कि आज उनकी मां के जीवन का आखिरी दिन होगा। स्कूल से लौटने पर भाई बहन काफी देर घर के बाहर बैठकर माता पिता का इंतजार करने लगे, पर इसी बीच 15 वर्षीय पुत्री ने जब खिड़की से अंदर झांका, तब मां की चप्पल अंदर देखकर उसका माथा ठनका। यह बात उसने पड़ोसी में रह रहे अपने दूर के रिश्तेदार से साझा की तो रिश्तेदार भी चौका।

फिर घर के मुख्य द्वार पर लगे लॉक को तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो मासूम भाई बहन के मां को खून से लथपथ देखकर होश फाख्ता हो गए। वे बिलख पड़े, उन्हें जैसे तैसे रिश्तेदार पड़ोसी संभालकर अपने घर ले गए। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जब मासूम भाई बहन से रू-ब-रु हुई तो रोते बिलखते भाई बहन बोले कि उनके पापा मम्मी को बहुत मारते थे। उन्हें लगता था कि वे कभी मम्मी को न दे, यह बात उनके जेहन में घर कर गई थी। बोले कि उन्हें जिसका डर था, आखिर वहीं हुआ।एक निजी स्कूल में अध्यनरत बेटी नौंवी की छात्रा है जबकि बेटा पांचवीं कक्षा में अध्यनरत है।

आरोपी सुरेन्द्र पत्नी पर करता था शक
मूलरूप से पटना का रहने वाला परिवार करीब पांच छह वर्ष से यहां रह रहा है। दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र अपनी पत्नी पर शक करता था, पर शक की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना हैकि सुरेंद्र के गिरफ्त में आने के बाद भी शक की वजह सामने आ सकेगी। एसओ मनोज नौटियाल ने बताया कि पूरा पता ठिकाना नहीं मिल सका है।

पति-पत्नी में रोज होता था झगड़ा
सूचना मिलने पर सीओ सिटी जूही मनराल, एसओ मनोज नौटियाल, जगजीतपुर चौकी प्रभारी चरण सिंह चौहान घटनास्थल पर पहुंच गए। प्रथम दृष्टया सामने आया कि दंपति के बीच रोजाना कलह होती रहती थी। सोमवार को भी उनके बीच विवाद हुआ था। विवाद के चलते ही पति ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कर वार कर पत्नी की हत्या कर दी और शव को लॉक कर फरार हो गया।

पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति फरार
पुलिस के मुताबिक जमालपुर कलां के गौरव विहार (गायत्री मंदिर के पास) दिहाड़ी मजदूर सुरेंद्र अपने परिवार के साथ यहां रहता है। सोमवार को उसके बेटा-बेटी स्कूल गए थे। सुरेंद्र और 35 वर्षीय पत्नी लक्ष्मी घर पर मौजूद थे।

स्कूल की छुट्टी होने के बाद बेटा और बेटी घर पहुंचे तो घर पर ताला लगा था। काफी देर बाद भी माता पिता के घर नहीं पहुंचने पर भाई-बहन ने दोपहर बाद पड़ोसियों से संपर्क किया। पड़ोसियों ने मुख्य द्वार पर लगा ताला तोड़ तो अंदर का नजारा देख उनके होश उड़ गए।

लक्ष्मी देवी का खून से लथपथ शव जमीन पर पड़ा था। वारदात की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में महिला के चेहरे और सिर पर गहरे घाव पाए गए। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने पुलिस टीम गठित कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.