नई दिल्ली: भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने रक्षा प्रबंधन कॉलेज में ‘उभरती महान शक्ति प्रतिद्वंद्विता: भारत के लिए सामरिक अनिवार्यता’ विषय पर आयोजित एक सेमिनार को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कई अहम विषयों पर अपनी बात रखी।
बता दें कि वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रक्षा प्रबंधन कॉलेज में सेमिनार को संबोधित किया। वायु सेना प्रमुख ने अधिकारियों से उभरते भू-राजनीतिक वास्तविकताओं में भारत की भूमिका को समझने का भी आह्वान किया।