ICC World Cup 2023 Schedule: भारत का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से

0 96

नई दिल्ली: आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. टूर्नामेंट के मुकाबले 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाएंगे. पहले मैच में अहमदाबाद में डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी. वहीं भारतीय टीम अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगी. 46 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. कुल 10 टीमें उतर रही हैं. 8 टीमों ने इसके लिए क्वालिफाई कर लिया है. 2 टीमों पर फैसला क्वालिफायर से होगा.

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो मुकाबले 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे. इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, मुंबई और राजकोट शामिल हैं. फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तो दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा.

आईसीसी की ओर से घोषित कार्यक्रम के अनुसार टीम इंडिया अपने 9 मैच 9 अलग-अगल वेन्यू पर खेलेगी. टीम का पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारतीय टीम फिर 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान से तो 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ उतरेगा. भारत और पाकिस्तान का बड़ा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

भारत के अन्य मुकाबलों की बात करें, तो वह 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश से, 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से, 29 अक्टूबर को लखनऊ में इंग्लैंड से, 2 नवंबर को मुंबई में क्वालिफायर टीम से, 5 नवंबर को कोलकाता में साउथ अफ्रीका से और 11 नवंबर को बेंगलुरु में दूसरी क्वालिफायर टीम के खिलाफ उतरेगी.

पहली बार पूरा वनडे वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हाे रहा है. इससे पहले 1987 में भारत-पाकिस्तान में, 1996 में भारत-पाकिस्तान-श्रीलंका में और 2011 में भारत-श्रीलंका-बांग्लादेश में संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप आयोजित किया गया. भारत ने 2 बार 1983 में कपिल देव की अगुआई में और 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

वनडे वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने क्वालिफाई कर लिया है. 2 चैंपियन टीमें श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वालिफायर में उतर रही हैं. यह टूर्नामेंट का 13वां सीजन है. अब तक 6 टीमों ने कम से कम एक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है.

ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 5 बार वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम किया है. भारत और वेस्टइंडीज ने 2-2 बार टाइटल जीता है. वहीं इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका ने एक-एक बार खिताब जीता है. न्यूजीलैंड की टीम 2 बार रनरअप रही है. अंतिम दोनों वर्ल्ड कप 2015 और 2019 के फाइनल में कीवी टीम को हार मिली.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे अधिक 69 मुकाबले जीते हैं. न्यूजीलैंड की टीम 54 जीत के साथ दूसरे पर तो टीम इंडिया 53 जीत के साथ तीसरे नंबर पर है. ऐसे में इस बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरे नंबर पर पहुंच सकती है. अन्य कोई टीम वनडे वर्ल्ड कप में अब तक 50 मैच नहीं जीत सकी है.

डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड ने वनडे वर्ल्ड कप में 48 मैच, पाकिस्तान ने 45, वेस्टइंडीज ने 43, साउथ अफ्रीका ने 38, श्रीलंका ने 38 और बांग्लादेश ने 14 मैच जीते हैं. अफगानिस्तान की टीम अब तक वनडे वर्ल्ड कप में एक ही मैच जीत सकी है. लेकिन टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. इस कारण उसने वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्ट क्वालिफाई कर लिया है.

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास को देखें, तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने सबसे अधिक 71 विकेट लिए हैं. 15 रन देकर 7 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. वहीं पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने सबसे अधिक 2278 रन बनाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 2 हजार रन के आंकड़े को नहीं छू सका है. सचिन ने वर्ल्ड कप में 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.