कांग्रेस सत्ता में आई तो 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी

0 80

बांसवाड़ा : कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आई तो 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी । राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को बांसवाड़ा जिले के दानपुर से राजस्थान में प्रवेश कर लिया है।

इसी दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने कहा हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा….कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।

राहुल गाँधी ने कहा कि 30 लाख सरकारी नौकरियां भरी जाएंगी । एक साल के लिए 1 लाख रुपए पर 25 साल से कम डिप्लोमा धारक या कॉलेज ग्रेजुएट का प्लेसमेंट होगा । करोड़ों युवाओं का भविष्य ख़राब होने से रोकेगी कांग्रेस, पेपर लीक से मुक्ति के लिए सख्त कानून बनाएंगे । गिग इकॉनॉमी में सामाजिक सुरक्षा: गिग वर्कर्स को सामाजिक सुरक्षा की कानूनी गारंटी दी जाएगी । देश के सभी जिलों के लिए 5000 करोड़ रुपए का स्टार्ट-अप के लिए फंड । 40 साल से कम उम्र के युवा इसका लाभ उठा सकेंगे ।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.