नई दिल्ली। बालों पर कलर लगाने से आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है ऐसा इसलिए क्योंकि कलर स्किन के लिए नुकसादायक होता है. इसलिए कलर लगाने से स्कैल्प में जलन और दाने की समस्या होने लगती है.
बालों में कैमिकल युक्त कलर लगाने से बालों पर बहुत असर पड़ता है इसको लगाने से बाल टूटने लगते हैं. इसके साथ ही हेयर फॉल की भी समस्या होने लगती है.
कैमिकल वाला कलर लगाने से आंखों को काफी नुकसान पहुंचता है. कई बार तो कलर लगाने से लोगों की आंखों की रोशनी भी चली जाती है.
कुछ हेयर कलर ऐसे होते हैं जो अस्थमा के लक्षण को बढ़ाने का काम करते हैं. अगर आप अस्थमा के मरीज हैं को कैमिकल वाला ये कलर लगाने से बचें.
बालों में कलर लगाने से बाल पतले और कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप भी कैमिकल वाला कलर लगाते हैं को सतर्क हो जाएं.