नई दिल्ली: पेट्रोल में लगातार हो रही बढ़ोतरी के बाद अब लोगों का रुख सीएनजी की तरफ होने जा रहा है. अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो सीएनजी कार लेने की योजना बना रहे हैं तो हम यहां बेहतरीन सीएनजी कारों की जानकारी देने जा रहे हैं। यह बजट के मामले में भी सही बैठता है। तो आइए जानते हैं-
मारुति सुजुकी ऑल्टो- इस लिस्ट में पहली कार मारुति सुजुकी की ऑल्टो है। इस मारुति सुजुकी में आपको पेट्रोल और सीएनजी दोनों विकल्प दिए जा रहे हैं। इतना ही नहीं इसे कम रेंज कीमत के साथ भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल भी कहा जा रहा है। इस कार के इंजन की बात करें तो इसमें 0.8-लीटर का इंजन भी दिया जा रहा है. सीएनजी द्वारा संचालित होने पर यह इंजन 40 पीएस की शक्ति और 60 एनएम का टार्क उत्पन्न कर रहा है। वहीं अगर इस कार के माइलेज की बात करें तो यह 31.59 किमी/किग्रा है। वहीं, सीएनजी वेरिएंट 4.56 से 4.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की रेंज में उपलब्ध होगा।
ग्रैंड आई10 निओस- इस लिस्ट में दूसरी कार ग्रैंड ग्रैंड आई10 निओस है। माइलेज के मामले में यह कार ऑल्टो से कम है, वहीं फीचर्स की बात करें तो यह ऑल्टो से कहीं ज्यादा होने वाली है। इसमें 1.2-लीटर इंजन है, जो 69 PS की पावर और 95 Nm का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। माइलेज की बात करें तो Grand i10 Nios 28.5 km/kg का माइलेज देती है। काम की बात करें तो यह 6.84 से 7.38 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध होगी।