नई दिल्ली : ज्यादातर महिलाओं की ख्वाहिश होती है कि उनके बाल अच्छे, लंबे, मजबूत और खूबसूरत हों। बालों की देखभाल करना आसान काम नहीं और हर दिन की जानी वाली छोटी-मोटी गलतियां बालों को तेजी से खराब करने का काम करती हैं। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप लंबे समय तक अपने बालों को अच्छा रखना चाहती हैं तो गीले बालों में ये 7 काम बिल्कुल भी ना करें।
बाल संवारने में सबसे बड़ी गलती गीले बालों में ब्रश करना है। कई लोगों को लगता है कि बालों को सुलझाने का सबसे आसान तरीके गीले बालों (wet hair) में ब्रश करना है। जबकि बाल जब गीले होते हैं तो बहुत ज्यादा कमजोर होते हैं और इसमें ब्रश लगाने से ये आसानी से टूटने लगते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि बालों में तभी कंघी करें जब ये पूरी तरह से सूख जाएं।
हीटिंग टूल्स (heating tools) वैसे ही बालों के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं और जब ये गीले बालों पर लगाएं जाते हैं तो और खराब रिजल्ट देते हैं। गीले बालों पर फ्लैट आयरन लगाने से बाल बहुत बेकार हो जाते हैं। किसी भी हेयर स्टाइलिंग टूल्स का इस्तेमाल सूखे बालों पर ही करना चाहिए।
गीले बालों का जूड़ा बनाना भले दिखने में अच्छा लगता हो लेकिन ये बालों के लिए बहुत नुकसानदायक है। गीले बाल कमजोर होते हैं ऐसे में जूड़ा बनाने या इन्हें रबर बैंड से बांधने में ये तुरंत टूटने लगते हैं। एक्सपर्ट्स के अनुसार जूड़ा या पोनीटेल सूखे बालों में ही बनाना चाहिए।
गीले बालों को जल्दी सुखाने के लिए ज्यादातर लोग ब्लो ड्रायर करते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि बाथरूम से निकलते ही ब्लो ड्रायर का इस्तेमाल ना करें। पहले बालों को थोड़ा सुखा लें उसके बाद हल्के गीले बालों में ड्रायर का इस्तेमाल करें। ड्रायर की सेटिंग हमेशा मीडियम पर रखें और धीरे-धीरे हाई पर ले जाएं।