गौतम अडाणी पर अमेरिका के आरोपों का दिखा असर, एक दिन में लोगों के डूब गए 5.35 लाख करोड़

0 60

नई दिल्ली: भारतीय कारोबारी और अडाणी समूह के मुखिया गौतम अडाणी के ऊपर अमेरिका में बेहद ही गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिका की कोर्ट ने अडाणी समेत कुल 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने की घोषणा की है। इन आरोपियों की लिस्ट में गौतम अडाणी के अलावा अलावा सागर अडाणी (अडाणी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडाणी के भाई राजेश अडाणी के बेटे शामिल हैं, उनकी उम्र 30 साल है। वहीं अडाणी समूह के पूर्व सीईओ रहे विनीत जैन को भी आरोपी बनाया गया है।

बता दें की गौतम अडाणी पर आरोप लगा है कि उन्होंने अमेरिकी निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडाणी ग्रुप की एक कंपनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का फायदा का अनुमान है। वहीं, यह भी कहा गया है कि इन पैसों का इस्तेमाल साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत देने के रूप में की गई है।

लोगों के डूब गए 5.35 करोड़
रिश्वत का ये पैसा एक ऐसी कंपनी से जुड़ा था, जो अमेरिका के स्टॉक मार्केट में लिस्टेड थी, इसलिए अमेरिका में इसकी जांच हुई और न्यूयॉर्क की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने अब उन्हें इस मामले में आरोपी बनाने का फैसला कर लिया है। बता दें कि इस मुद्दे को लेकर इस समय भारत में जमकर राजनीति हो रही है। सिर्फ एक आरोप से भारत के शेयर बाज़ार में लोगों के 5 लाख 35 हज़ार करोड़ रुपये डूब गए हैं। ऐसा कभी नहीं हुआ, जब इस तरह की खबर से भारतीय शेयर बाज़ार को हर मिनट 1 हज़ार 115 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ हो।

अमीरों की लिस्ट से खिसके अडाणी
गुरुवार के दिन घरेलू शेयर बाजार में बहुत बड़ा धमाका हुआ और इससे अडाणी समूह की कंपनियों को 2 लाख 20 हज़ार करोड़ रुपये का चपत लगा है। इस खबर से पहले अडाणी ग्रुप की कंपनियों की मार्केट वैल्यू 14 लाख 31 हज़ार करोड़ रुपये थी, जो अब 12 लाख 10 हज़ार करोड़ रुपये रह गई है। गौतम अडानी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 22वें स्थान से 25वें स्थान पर आ गए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.