छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस नेता बृहस्पत सिंह ने फोड़ा हार का ठीकरा शैलजा और सिंहदेव पर

0 83

रायपुर: सरगुजा (Sarguja) क्षेत्र के कांग्रेस के चर्चित पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह (Brihaspati Singh) ने छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस (Congress) की करारी हार के लिए टीएस सिंहदेव (T S Singh Dev) और प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को ज़िम्मेदार ठहराया है बृहस्पति सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) पर आलाकमान को भरोसा था इसलिए सीएम ना बनने पर सरगुजा की सभी सीटें हरवा दी.

उन्होंने कहा जिन्होंने पार्टी को हराया उनके साथ समीक्षा नहीं करनी चाहिए बल्कि ऐसे नेता को कान पकड़ कर पार्टी से निकाल देना चाहिए. प्रदेश में बीजेपी की सरकार लाने का श्रेय टी. एस. सिंह देव को जाता है। बीजेपी को पूर्व उपमुख्यमंत्री देव को राज्यपाल बनना चाहिए बृहस्पति सिंह रायपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा की टी. एस. सिंह देव जिस तरीके से मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में तारीफ कर रहे थे उससे भाजपा को बहुत फायदा हुआ है पूर्व विधायक यहां ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि टी. एस. सिंह देव की नकामी की वजह से सरगुजा की 14 सीटो पर हार झेलनी पड़ी है

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.