शराब घोटाला: सिसोदिया के बचाव में AAP ने बच्चों को बनाया ढाल ! पोस्टर्स के साथ मासूमों के फोटो वायरल
नई दिल्ली: दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले में अरेस्ट किए गए डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भाजपा में तकरार बढ़ती जा रही है। इसी बीच भाजपा ने आरोप लगाया है कि शराब घोटाले के आरोपी सिसोदिया के बचाव में ‘AAP’ स्कूली बच्चों को ढाल बना रही है। हालाँकि, इस संबंध में दिल्ली सरकार या ‘AAP’ की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है, मगर भाजपा का दावा है कि दिल्ली के प्रत्येक स्कूल में ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ डेस्क बनाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही बच्चों को मनीष सिसोदिया के बचाव में संदेश लिखकर लाने और पोस्टर-बैनर बनाने के लिए भी कहा गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, AAP के कुछ नेताओं ने इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इसे सिसोदिया के लिए बच्चों का प्यार बताया है। खुद AAP सुप्रीमो और सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इन फोटोज़ को रीट्वीट किया है। AAP नेता आतिशी मार्लेना ने तस्वीरों को ट्वीट कर लिखा कि, ‘भाजपा वालों: तुम कितने भी झूठे इल्जाम लगा लो, पर जो दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया के लिए प्यार है, उसे तुम हिला नहीं सकते हो।’ एक अन्य ट्वीट में आतिशी ने लिखा है कि, ‘पूरी दिल्ली में उमड़ रहा है, बच्चों का अपने मनीष चाचा के लिए प्यार।’ AAP के कई अन्य नेताओं ने भी शराब घोटाले के आरोपी मनीष सिसोदिया के पक्ष में बच्चों के पोस्टर्स और पोस्टकार्ड्स को शेयर किया है।
भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) से इसकी शिकायत करते हुए कहा है कि AAP सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डालकर मनीष सिसोदिया के समर्थन में अभियान चला रही है। अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है कि -पत्र लिखो, नहीं तो एग्जाम में फेल कर देंगे। प्रवीण शंकर ने इससे पहले उपराज्यपाल (LG) से भी इसकी शिकायत की है और ‘आई लाइव मनीष सिसोदिया’ अभियान को रोकने की मांग की है। उन्होंने एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए दावा किया है कि इस संदेश को भेजकर अभियान चलाया जा रहा है। इसमें लिखा है कि, ‘बच्चों को बताइए कि अपने पास के किसी सरकार स्कूल के पास आई लव मनीष सिसोदिया डेस्क पर 3 मार्च सुबह 7:’30 से 9 बजे के बीच आएं और मनीष सर के लिए अपनी चिट्ठी दें। हम उनके संदेश मनीष जी तक पहुंचाने कि कोशिश करेंगे।’