जौनपुरः प्रयागराज में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक समागम महाकुंभ ने इस बार कई लोगों को फर्श से अर्श पर पहुंचा दिया है। कई ऐसे चेहरे सोशल मीडिया की दुनिया में स्टार बन गए, जिन्हें महाकुंभ के इस आयोजन से पहले कोई नहीं जानता था। उस लिस्ट में हर्षा रिछारिया, आईआईटी बाबा, मोनालिसा जैसे नाम शामिल हैं। अब इस लिस्ट में जौनपुर के मणियाहूं का रहने वाला एक और युवक शामिल हो गया है, जिसने गर्लफ्रेंड के दिए हुए आईडिया से न सिर्फ नोट छापे, बल्कि अब सोशल मीडिया स्टार भी बन गया है।
19 वर्षीय आकाश यादव के पास कोई रोजगार नहीं था। आकाश बेरोजगारी से जूझ रहा था। इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड ने आईडिया दिया कि तुम महाकुंभ में दातुन बेंचों और पैसे कमाओं। जो काम कर गया। आकाश महाकुंभ में दातुन बेंच कर स्टार बन गया। अब उसको सोनी टीवी ने अपने फेमस शो डांस का महामुकाबला में बुलाया है।
जौनपुर के मड़ियाहू जैसे छोटे से कस्बे से निकलकर इतने बड़े प्लेटफार्म पर पहुंचे आकाश ने अपने बोलने के अंदाज और हुनर से मिथुन चक्रवर्ती से लेकर मलाइका अरोड़ा तक को हतप्रभ कर दिया। मड़ियाहू से महाकुंभ और वहां से इतने बड़े प्लेटफार्म तक पहुंचने की आकाश की जर्नी बेहद रोचक है।
केवल 19 साल के आकाश ने महाकुंभ में दातून बेचकर ही लाखों रुपए कमाए हैं। महाकुंभ में दागून लेकर पहुंचे आकाश ने पहली रात में ही 12 हजार रुपए कमा लिए। पूरे दिन में तो उसके पास तीस हजार से ज्यादा रुपए जुट गए। बिना इन्वेस्ट वाले धंधे से इतनी बड़ी कमाई ने आकाश के सपनों को गजब की उड़ान दे दी। सोशल मीडिया पर आकाश की फोटो व वीडियो शेयर कर लोग तरह-तरह का कमेंट कर रहे हैं।
आकाश ने अपनी मणियाहूं से महाकुंभ और महाकुंभ से मुंबई की यात्रा का किस्सा शेयर करते हुए बताया कि मेरे पास कोई काम धाम नहीं था। इस दौरान उनके पिता जी उन्हें मुंबई बुला रहे थे। जब उन्होंने यह अपनी गर्लफ्रेंड को बताया तो वह रोने लगी। उसने कहा कि यहीं कोई काम करो। तो उन्होंने यहां कोई काम नहीं और कोई काम शुरू करने के लिए पैसा नहीं है। इसके बाद उनकी गर्लफ्रेंड ने बताया कि तुम बिना पैसे के ही बिजनेस शुरू करो। महाकुंभ में जाकर दातुन बेंचो। यह आईडिया जम गया और आकाश यादव अब स्टार बन गया।