शोपियां में लश्कर आतंकी इमरान बशीर को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, 24 घंटे पहले मजदूरों पर की थी जानलेवा फायरिंग
नई दिल्ली. जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) से आ रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां के शोपियां (Shopian) में लश्कर-ए-तैयबा (Lashkar) के हाइब्रिड आतंकी इमरान बशीर गनी (Imran Bashir Gani)को आज सुरक्षा बलों ने गोली मार दी है। बता दें कि बशीर बीते मंगलवार को शोपियां में मजदूरों पर किए गए हमले में भी शामिल था। कल हुए इस हमले में उत्तरप्रदेश के दो निर्दोष मजदूरों की मौत हो गई थी। जिसके बाद इमरान बशीर को सुरक्षा बलों ने गिरफ्तार किया था।
वहीं मामले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, आज यानी बुधवार को शोपियां के नौगाम में छापेमारी के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच भयंकार मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसमें एक अन्य आतंकी भी मारा गया है। इस मारे गए आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार और हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में और भी आतंकवादियों के छिपे होने की खबर है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
गौरतलब है कि बीते मंगलवार को शोपियां (Sopian) के हरमेन में आतंकवादियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड अटैक (Granade Attack) किया था। तब इस हमले में 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। वहीं मरने वाले मजदूरों की पहचान मोनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई थी। दोनों ही उत्तर प्रदेश के कन्नौज के रहने वाले थे।
बीते 5 अक्टूबर को भी आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को अपना निशाना बनाया था। तब शोपियां में ही आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरण कृष्ण भट्ट पर गोली मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए थे। घटना पर पुलिस के अनुसार, पूरण कृष्ण भट्ट की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर फ्रीडम फाइटर ने ली थी ।