बुलंदशहर के खुर्जा मे हुई 17 लाख की लूट मामले में लुटेरे अंकित तेवतिया को खुर्जा पुलिस,एसओजी,स्वाट टीम ने नोएडा से पकड़ा।

0 511

बुलंदशहर : बीटेक फाइनल का छात्र है अंकित तेवतिया।

थाना गुलावठी के बराल गांव का रहने वाला है लुटेरा अंकित तेवतिया।

बुलंदशहर के आवास विकास कॉलोनी में किराए पर रहता है लुटेरा अंकित तेवतिया।

एक ही चैन बेच पाया था लुटेरा 10 चैन बरामद।

लूट मे प्रयोग की गयी बाइक भी बरामद।

बुलंदशहर के खुर्जा मे 4 जून को हुई थी दिन दहाड़े पिस्टल के बल पर ललित ज्वेलर्स से लूट।

 

Also Read :-Bulandshahr Breaking News:दिनदहाड़े सर्राफा व्यापारी से पिस्टल के बल पर लगभग 11 सोने की चैन लूट कर भागे लुटेरे
रिपोटर: राजकुमारसिंह
बुलन्दशहर

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.