इन्टरसेप्टर वाहन द्वारा की गयी चेकिंग में 771 वाहनों का किया गया चालान

0 254

लखनऊ: लखनऊ परिक्षेत्र में 01 अगस्त से 31 अगस्त तक इण्टसेप्टर वाहन द्वारा की गयी प्रवर्तन कार्रवाई के अंतर्गत कुल 771 ओवर स्पीड वाहनों का चालान किया गया। इस प्रवर्तन की कार्रवाई में लखनऊ परिक्षेत्र के कुल 05 प्रवर्तन/यात्रीकर अधिकारियों को नामित किया गया था।

यह जानकारी देते हुए उप परिवहन आयुक्त ने बताया कि परिवहन मंत्री के निर्देशों के क्रम में उक्त कार्रवाई की गयी। उन्होंने कहा कि परिवहन मंत्री ने कहा है कि अभियान चलाकर ओवर स्पीड एवं अनधिकृत वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिससे कि ओरव स्पीड एवं ओवर लोडिंग को रोका जा सके।

निर्मल प्रसाद ने बताया कि प्रवर्तन टीम में अनीता वर्मा, योगेन्द्र यादव, आभा त्रिपाठी, अमित राजन राय एवं डा0 उदित नारायण शामिल रहे। इन्हीं के निर्देशन में प्रवर्तन की कार्रवाई की गयी। उन्होंने बताया कि अनधिकृत, ओवरलोड एवं ओवरस्पीडिंग वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगा।

निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अगस्त से 30 अगस्त तक लखनऊ परिक्षेत्र में कुल 15285 वाहनों का चालान किया गया तथा 1750 वाहनों को बंद किया गया और इससे कुल 673.27 लाख रूपये प्रशमन शुल्क वसूल किया गया।

परिवहन उपायुक्त निर्मल प्रसाद ने बताया कि अनधिकृत बस संचालन एवं ओवरलोड वाहनों के खिलाफ 01 अगस्त से 30 अगस्त तक की गई कार्रवाई में 506 बसों का, 2416 ट्रकों का तथा 12363 अन्य वाहनों का चालान किया गया। इसी प्रकार 152 बसों, 608 ट्रकों व 990 अन्य वाहनों को इस दौरान बन्द करने की कार्यवाही की गयी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.