नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पत्नी आलिया के विवाद में कोर्ट ने बच्‍चों को लेकर सुनाया अहम फैसला

0 104

नई दिल्ली : बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक नवाजुद्दीन सिद्दीकी काफी समय से प्रोफेशनल लाइफ की बजाय अपनी पर्सनल लाइफ (personal life) को लेकर सुर्खियों में हैं. एक्टर का अपनी अलग रह रही पत्नी आलिया से विवाद चल रह है. दोनों की आपसी लड़ाई कोर्ट तक जा पहुंची हैं. इन सबके बीच इनके बच्चों की पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है. हालांकि अब एक्टर के दोनों बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) वापस जाएंगे. यह फैसला बॉम्बे हाई कोर्ट के जजों के हस्तक्षेप के बाद आया है.

सोमवार को नवाज के बच्चे अपनी मां आलिया सिद्दीकी के साथ जजों के चैंबर में मौजूद थे. पीठ ने पहले दोनों पक्षों को इंडीविजुअली सुना और फिर फैसला किया कि बच्चों को उनकी पढ़ाई के लिए वापस दुबई भेज दिया जाना चाहिए. अदालत अब जून में नवाज और उनकी पूर्व पत्नी के पारिवारिक विवाद मामले पर फिर से सुनवाई करेगी.

बता दें कि बेंच एक्टर द्वारा दायर बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई कर रही थी. अपनी याचिका में सिद्दीकी ने दावा किया था कि यूएई के उनके बच्चों के स्कूल ने उन्हें इन्फॉर्म किया था कि वे स्कूल नहीं आ रहे हैं. नवाज ने यह भी दावा किया था कि उन्हें अपने बच्चों के ठिकाने के बारे में नहीं पता है.

इस बीच, आलिया सिद्दीकी ने ये दावा किया था कि नवाज उनके पास समझौता करने के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्होंने अभी तक इसका जवाब नहीं दिया है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘तलाक निश्चित रूप से होगा’ और दावा किया कि नवाज पहले ही अपने बच्चों की कस्टडी के लिए अर्जी दे चुके हैं. आलिया ने ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा था ,“तलाक होगा, यह सुनिश्चित है और मैं अपने दोनों बच्चों की कस्टडी के लिए भी लड़ूंगी. नवाज ने कस्टडी के लिए भी अर्जी दी है लेकिन मैं ऐसा नहीं होने दूंगी. मेरे दोनों बच्चे मेरे साथ रहना चाहते हैं और उसके साथ नहीं रहना चाहते.”

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.