लखनऊ: आईपीएल 2025 का 31वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 16 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ पंजाब के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने वाले संयुक्त रूप से पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
पंजाब किंग्स से मिली 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 95 रनों पर ही सिमट गई। इस लो स्कोरिंग मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने 28 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इसके साथ ही युजवेंद चहल ने आईपीएल के इतिहास में 8 बार चार विकेट चटका चुके हैं। उन्होंने इस मामले में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर सुनील नरेन की बराबरी कर ली है। सुनील नरेन भी अपने आईपीएल करियर में 8 बार चार विकेट चटका चुके हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार 4 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी
8 – युजवेंद्र चहल
8 – सुनील नरेन
7 – लसिथ मलिंगा
6 – कगिसो रबाडा
5 – अमित मिश्रा
इसके साथ ही युजवेंद्र चहल ने एक और उपलब्धि हासिल कर ली है। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 विकेट हॉल लेने का रिकॉर्ड भी बनाया है। चहल ने कोलकाता के खिलाफ तीन बार चार विकेट लिया है। ऐसा करने वाले वो आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। कोई गेंदबाज ने अब तक ऐसा कारनामा नहीं किया है।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
36 – सुनील नरेन बनाम पीबीकेएस
35 – उमेश यादव बनाम पीबीकेएस
33 – ड्वेन ब्रावो बनाम एमआई
33 – मोहित शर्मा बनाम एमआई
33 – युजवेंद्र चहल बनाम केकेआर
32 – युजवेंद्र चहल बनाम पीबीकेएस
32-भुवनेश्वर कुमार बनाम केकेआर
वहीं एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेंद्र चहल पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ युजवेंद्र चहल का अब 33 विकेट हो गया है। इस लिस्ट में पहले नंबर पर सुनील नरेन है। पंजाब किंग्स के खिलाफ सुनील नरेन ने 36 विकेट लिए हैं। वहीं उसके बाद उमेश यादव का नाम है। जिन्होंने पंजाब के खिलाफ 35 विकेट चटकाए हैं। वहीं इस लिस्ट में ड्वेन ब्रावो और मोहित शर्मा का भी नाम है। जिन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 33-33 विकेट चटकाए हैं।