नई दिल्ली: 5.9 तीव्रता के भूकंप से कांपा अफगानिस्तान का हिंदू कुश क्षेत्र, दिल्ली, नोएडा और उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों ने महसूस किए झटके। जानें पूरी डिटेल। बुधवार सुबह अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में भूकंप के तेज झटकों से धरती हिल गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.9 मापी गई। यह झटके इतने जबरदस्त थे कि भारत के दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों ने भूकंप महसूस किया।
भूकंप का केंद्र और गहराई
इस भूकंप का एपिसेंटर यानी केंद्र अफगानिस्तान के हिंदू कुश क्षेत्र में था। यह इलाका पहले भी कई बार भूकंप का गवाह बन चुका है। भूकंप की गहराई जमीन से लगभग 75 किलोमीटर नीचे थी। इस गहराई पर आए भूकंप का असर कई किलोमीटर दूर तक महसूस होता है।
5.9 तीव्रता कितना खतरनाक?
भूकंप की तीव्रता 5.9 रिक्टर स्केल पर मानी गई है जिसे मध्यम से उच्च श्रेणी का भूकंप माना जाता है। इस तीव्रता का भूकंप अगर किसी घनी आबादी वाले क्षेत्र में हो तो भारी नुकसान भी हो सकता है, हालांकि इस बार सौभाग्य से अभी तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।
दिल्ली-एनसीआर में लोगों ने ऐसे किया रिएक्ट
सुबह ऑफिस या स्कूल जाने की तैयारी कर रहे कई लोगों ने अचानक धरती को हल्का हिलता हुआ महसूस किया। सोशल मीडिया पर लोगों ने तुरंत इसे शेयर किया। ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स ने लिखा –
“क्या आपने भी महसूस किया भूकंप?”,
“दिल्ली में तेज झटका आया”
कुछ लोगों ने तो मीम्स और फनी कमेंट्स भी शेयर किए।
पहले 6.9 बताया गया था स्कोर
शुरुआती रिपोर्ट में इस भूकंप की तीव्रता 6.9 बताई गई थी लेकिन बाद में जब सेंटर से पुष्टि हुई तो इसे सही कर 5.9 कर दिया गया। यह आम प्रक्रिया है क्योंकि शुरुआती मिनटों में डेटा प्रोसेसिंग के दौरान गड़बड़ी आ सकती है।