नई दिल्ली: आयकर विभाग (Income Tax) देश भर में लगभग 400 स्थानों पर शराब व्यवसायियों सहित विभिन्न समूहों के सामानों की तलाशी कर रहा है। हरियाणा के गुरुग्राम, मुंबई, दिल्ली समेत पांच राज्यों में आईटी विभाग का सर्च ऑपरेशन जारी है। मुंबई में आयकर विभाग की एक टीम बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित एम्बेसी ग्रुप के ऑफिस पहुंची. आयकर विभाग की छापेमारी के दौरान किसी को भी बाहर निकलने या कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति नहीं है।
गुरुग्राम में एक शराब कारोबारी के दफ्तर में तलाशी अभियान चल रहा था. आयकर विभाग को संदेह है कि ये कथित रूप से कर चोरी में शामिल हैं। इसके अलावा आज सुबह करीब आठ बजे झारखंड के चाईबासा में टीपीएसएल ग्रुप के आवास और कार्यालय पर आयकर अधिकारियों की एक टीम ने छापेमारी की. टीपीएसएल समूह मुख्य रूप से लौह अयस्क के कारोबार में लगा हुआ है। कंपनी का प्रधान कार्यालय चाईबासा में है। फिलहाल ब्योरे का इंतजार है।