IND Vs AFG : रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के बने पहले खिलाड़ी

0 171

नई दिल्‍ली : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भले ही अफगानिस्तान के खिलाफ पहले T20I में अपने बल्ले से धमाल ना मचा पाए हों, मगर उन्होंने इस मैच को जीतकर एक अनोखा शतक जड़ दिया है। जी हां, अफगानिस्तान के खिलाफ इस जीत के साथ हिटमैन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है, वह पुरुष T20I क्रिकेट में 100 मैच जीतने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने अफगानिस्तान के खिलाफ यह अपने T20I करियर का 149वां मुकाबला खेला था, इस दौरान वह 100 मुकाबलों में जीत का हिस्सा रहे, वहीं 46 मैच हारे।

बात रोहित शर्मा के बाद इस लिस्ट में शामिल अन्य खिलाड़ियों की करें तो पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक- जिन्होंने रोहित शर्मा से पहले 2006 में डेब्यू किया था- 86 जीत के साथ दूसरे पायदान पर हैं। वहीं विराट कोहली 73 जीत के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे अधिक T20I मैच जीतने वाले खिलाड़ी
रोहित शर्मा- 100
शोएब मलिक- 86
विराट कोहली- 73
मोहम्मद हफीज- 70
मोहम्मद नबी- 70

एक नजर सभी फॉर्मेट में सबसे पहले जीत का शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की करें तो रोहित शर्मा विव रिचर्ड्स और रिकी पोंटिंग के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। रिचर्ड्स सबसे पहले 100 वनडे जीतने वाले खिलाड़ी बने थे, वहीं टेस्ट में ये कारनामा रिकी पोंटिंग ने किया था।

100वीं जीत का हिस्सा बनने वाले पहले खिलाड़ी (सभी फॉर्मेट)
100 वनडे जीत – विव रिचर्ड्स
100 टेस्ट जीत – रिकी पोंटिंग
100 T20I जीत – रोहित शर्मा*

वहीं बात करें सभी फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची की तो टेस्ट और वनडे में तो रिकी पोंटिंग का नाम टॉप पर है, मगर रोहित ने T20I में जीत का शतक लगाकर इस सूची में खुद को शामिल कर लिया है।

सभी फॉर्मेट में सबसे अधिक जीत का हिस्सा रहे खिलाड़ी-
टेस्ट – रिकी पोंटिंग (108)
वनडे – रिकी पोंटिंग (262)
टी20I – रोहित शर्मा (100)*

T20I फॉर्मेट में अगर सबसे अधिक जीत का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की ऑलओवर (पुरुष और महिला) सूची पर नजर डालें तो रोहित ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने हैं। महिला क्रिकेट में तीन ऐसी प्लेयर्स हैं जो अभी तक 100 या उससे अधिक जीत का हिस्सा रह चुकी हैं।

डैनी व्याट- 111
एलिसा हीली- 100
एलिस पेरी- 100
रोहित शर्मा- 100

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.