आज एशिया कप में भारत और नेपाल की टक्कर, क्रिकेट इतिहास में पहली बार भिड़ेंगी दोनों टीमें, मैच पर बारिश का साया, बुमराह बाहर

0 156

नई दिल्ली/पल्लेकेले. आज यानी सोमवार 4 सितंबर को एशिया कप (Asia Cup 2023) का पांचवां मुकाबला श्रीलंका में कैंडी के पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और नेपाल के बीच खेला जाएगा। जानकारी दें कि, इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय टाइमिंग के अनुसार आज दोपहर 3:00 बजे से होगी। वहीं टॉस दोपहर 2:30 बजे होगा।

जानकारी दें कि, क्रिकेट इतिहास में जहां इस बार भारत और नेपाल (India Vs Nepal) पहली बार आमने-सामने होंगे, वहीं इससे पहले आज तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में दोनों का कभी सामना नहीं हुआ है।

इन दोनों टीमों का एशिया कप 2023 में यह दूसरा मैच होगा। पता हो कि, टूर्नामेंट में भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था, जो बारिश की वजह से बेनतीजा रहा था। वहीं नेपाल का भी पहला मैच पाकिस्तान से हुआ था, जिसमें टीम को 238 रन से करारी हार मिली थी।

मुकाबले पर बारिश का खतरा, बुमराह भारत लौटे

देखा जाए तो दोनों ही टीमों को सुपर 4 में पहुंचने के लिए जीत जरूरी है। वैसे इस मुकाबले पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अब अगर ये मुकाबला भी बारिश के कारण धुल जाता है तो टीम इंडिया को एक और पॉइंट मिल जाएंगे। इसी के साथ कुल 2 अंक के साथ वो सुपर 4 में पहुंच जाएगी। इस मैच से पहले जसप्रीत बुमराह के भी मुंबई लौटने की खबर है। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में मोहम्मद शमी उनकी जगह ले सकते हैं।

टीम इंडिया 7 बार की चैम्पियन, नेपाल पहली बार हुआ क्वालिफाई

देखा जाए तो टीम इंडिया, एशिया कप की सबसे सफल टीम है। वहीं यह शानदार टीम सात बार एशिया कप की चैम्पियन रही है, इनमें 6 बार वनडे और एक बार टी-20 टूर्नामेंट की ट्रॉफी शामिल है। वहीं नेपाल ने पहली बार ही इस टूर्नामेंट में क्वालिफाई हुआ है।

आज बारिश की 89% संभावना

जानकारी दें कि, पल्लेकेले में बीते शनिवार की तरह आज यानी सोमवार को दोपहर में मैच के समय बादल छाए रहेंगे। यहां भी बारिश की 89% संभावना है। वहीं तापमान 21 से 27 डिग्री सेल्सियस तक हो सकता है।

क्या है पिच रिपोर्ट

देखा जाए तो पल्लेकेले की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। पल्लेकेले की पिच शुरुआत में स्पीड देगी और तेज गेंदबाजों को उछाल प्रदान करेगी। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी। हालांकि बारिश के चलते पिछले भारत-पाकिस्तान के मैच में बारिश होने से पहली गेंदबाजी करते हुए शाहीन आफरीदी को पिच से जबरदस्त टर्न भी मिली थी।

आज टीम इंडिया की पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव।

नेपाल की पॉसिबल प्लेइंग-11

रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्तेल, अर्जुन सौद, आसिफ शेख, दीपेंद्र सिंह ऐरी, भीम शारकी, करण केसी, कुशल माला, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी और गुलशन झा।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.