एशिया कप से पहले 9 अगस्त को यहां भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जानिए क्यों खास है ये मुकाबला?

0 100

नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के खेल प्रेमियों के लिए झूमने के अभी मौके ही मौके हैं. 30 अगस्त से मेंस क्रिकेट का एशिया कप शुरू हो रहा है, जिसमें इंडिया-पाकिस्तान के 3 बार भिड़ने की संभावना है. उसके बाद वर्ल्ड कप होगा, जिसमें इन दो चिरप्रतिद्वन्दी देशों के बीच वनडे क्रिकेट के बहाने टक्कर देखने को मिलेगी. लेकिन, एशिया कप और वर्ल्ड कप से पहले भारत और पाकिस्तान 9 अगस्त को भिड़ने वाले हैं.

अब आप सोच रहे होंगे कि कहां? तो बता दें कि ये मुकाबला क्रिकेट की फील्ड पर नहीं बल्कि हॉकी के टर्फ पर खेला जाएगा. दरअसल, भारत एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के 7वें सीजन की मेजबानी कर रहा है. इसके लिए एशिया भर की हॉकी टीमें इन दिनों भारत में डेरा जमाए हैं, जिनमें पाकिस्तान भी एक है. 3 से 13 अगस्त तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान 9 अगस्त को आमने सामने होंगे.

अब सवाल है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा? तो ये मैच चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन स्टेडियम में होगा. तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई 15 साल के लंबे गैप के बाद हॉकी के किसी इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन करा है.

भारत-पाकिस्तान की 9 अगस्त को होने वाली टक्कर तो खास होगी ही, साथ ही बाकी एशियाई देशों के खिलाफ भी इन दो टीमों के मुकाबले उतने ही खास होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि अब एशियन गेम्स के आगाज में 2 महीने से भी कम का वक्त रह गया है. एशियन गेम्स का आयोजन चीन में होना है, जहां गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम सीधे पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई करेगी.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट के 7वें सीजन में भारत-पाकिस्तान के अलावा साउथ कोरिया, मलेशिया, जापान और चीन की टीम अपनी दावेदारी पेश कर रही है. 6 देशों के इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड नंबर 4 भारत सबसे टॉप रैंक टीम है. वहीं 25वें पायदान वाली चीन की रैंक सबसे कम है.

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी टूर्नामेंट का भारत में आयोजन पहली बार हो रहा है. लेकिन इसे जीता उसने 3 बार है. भारत की तरह पाकिस्तान ने भी इसे तीन बार जीता है. भारत ने 2011 और 2016 में इसे जीता वहीं पाकिस्तान ने 2012 और 2013 में. इसके अलावा दोनों देश 2018 में इसके जॉइंट विनर रहे थे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया Vnation के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...
Leave A Reply

Your email address will not be published.